की गलती तो दुकान होगी सील, कोरोना को लेकर निर्देश।

की गलती तो दुकान होगी सील, कोरोना को लेकर निर्देश।

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में कोरोना का प्रकोप बढ़ने लगा है।राजधानी पटना सहित सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या देख अधिकारियों के माथे पर बल पड़ने लगे हैं। अब कोई भी व्यापारी जन सुरक्षा नियमों का उलंघन करते पाए जाते हैं तो उनपर जिला प्रशासन दंडनात्मक कार्यवाई करेगा।(290 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

290 Mokama Online News
विज्ञापन

बिना मास्क वाले यात्रियों को बैठाने पर ऑटो, ईरिक्शा सहित सभी वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा।

बिना मास्क वाले यात्रियों को बैठाने पर ऑटो, ईरिक्शा सहित सभी वाहनों को जब्त कर लिया जाएगा। उस दुकान को सील कर दिया जाएगा जिसमें बिना मास्क वाले ग्राहक पाए जाएंगे।(290 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छापेमारी दल को सभी इलाके में भेजा जा चुका है।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि छापेमारी दल को सभी इलाके में भेजा जा चुका है। जो भी व्यापारी या वहां वाहन चालक जन सुरक्षा नियम का पालन करने में चूकेंगे पकड़े जाने पर दंड के भागी होंगे।(290 Mokama Online News)

290 Mokama Online News
विज्ञापन

कोविड मानक का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी।

कोविड मानक का उलंघन करने वालों के साथ सख्ती बरती जाएगी।जिला नियंत्रण कक्ष से सभी जोन की मॉनिटरिंग की जा रही है।यात्री,चालक, खलासी सभी को मास्क का उपयोग करना जरूरी है। एक भी यात्री बिना मास्क के पकड़े गए तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा।

290 Mokama Online News
विज्ञापन

कई टीम सार्वजनिक जगहों,कार्यालयों पर नजर रखेगी।

दुकानदार,सब्जी मंडी, बड़े बड़े शो रूम और मार्केट में बिना मास्क वालों ग्राहकों की भीड़ की जगह पर छापामाड़ी की जाएगी।कई टीम सार्वजनिक जगहों,कार्यालयों पर नजर रखेगी।किसी भी कार्यालय में बिना मास्क के लोग दिखने पर कार्यवाई की जाएगी।

290 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

290 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!