पुलिस जीप को हाईवा ने रौंदा, मौके पर 3 पुलिस वालों की मौत।

पुलिस जीप को हाईवा ने रौंदा, मौके पर 3 पुलिस वालों की मौत।

बिहार। पटना। बिहार की राजधानी पटना से एक बड़े सड़क हादसे की सूचना आ रही है ।पटना के बेउर मोड़ पर पुलिस की जीप को एक हाइवा ट्रक ने बुरी तरह रौंद दिया है ।इस सड़क दुर्घटना में कम से कम 3 पुलिसकर्मियों के मरने की सूचना आ रही है। सभी मृतक पुलिसकर्मी गर्दनीबाग थाना के हैं।(289 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

289 Mokama Online News
विज्ञापन

सूचना मिलते ही सचिवालय थाना के पुलिस और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।

इस सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही सचिवालय थाना के पुलिस और वरीय पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। यह भीषण सड़क दुर्घटना क्यों और कैसे हुआ इसके बारे में अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।(289 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

बीती रात पटना की सड़कों पर बहुत ही घना कुहासा छाया था।

सड़क दुर्घटना रात के अंधेरे में हुआ है और बीती रात पटना की सड़कों पर बहुत ही घना कुहासा छाया था। ज्ञात हो कि बेऊर मोर के पास यह सड़क तकरीबन 90 डिग्री मुरी हुई है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं किस सड़क के किनारे काफी अतिक्रमण भी हो रखा है।(288 Mokama Online News)

289 Mokama Online News
विज्ञापन

दुर्घटना के बाद हाइवा ट्रक घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खडा मिला है ।

दुर्घटना के बाद हाइवा ट्रक घटनास्थल से थोड़ी दूर पर खडा मिला है ।इस ट्रक का ड्राइवर और खलासी का कोई अता पता नहीं है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर और उसके सवार लोग वहां से भाग गए ।सड़क दुर्घटना में पुलिस जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

288 Mokama Online News
विज्ञापन

इस सड़क हादसे में कई और पुलिसकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।

इस सड़क दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के पार्थिव देह को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है ।वरीय पुलिस अधिकारी दुर्घटनाग्रस्त जीप और हाईवा को सड़क के किनारे करने में लगे हुए हैं ।इस सड़क हादसे में कई और पुलिसकर्मियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर सामने आ रही है।सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है।

289 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

289 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!