5 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ पंकज गिरफ्तार।
बिहार।पटना।मोकामा।जमुई रेल पुलिस ने जमुई रेलवे स्टेशन पर शराब की 5 अंग्रेजी बोतल के साथ मोकामा के पंकज कुमार को गिरफ्तार किया है। रविवार को हावड़ा मोकामा पैसेंजर से शराब की तस्करी करते हुए एक युवक को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।गिरफ्तार युवक की पहचान मोकामा मरांची के पंकज कुमार के रूप में की गई है।(288 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंकज कुमार से पूछताछ हो रही है।
रेल पुलिस द्वारा गिरफ्तार पंकज कुमार से पूछताछ हो रही है।रेल पुलिस ने बताया की हावड़ा मोकामा पैसेंजर जब एक नंबर प्लेटफार्म पर आकर रूकी तो रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी जवानों द्वारा तलाशी ली रही थी। बैग लिए संदिग्ध पर पुलिस की नजर पड़ी तो उसकी तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान पंकज के पास 750ML की तीन बोतलें ,एक बोतल वोदका 350ML, एक अन्य बोतल शराब उसके बैग बरामद की गई ।(288 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
युवक ने बताया की वह झारखंड से शराब की बोतलें लेकर मरांची मोकामा जा रहा था।
सख्ती से पुछताछ के दौरान युवक ने बताया की वह झारखंड से शराब की बोतलें लेकर मरांची मोकामा जा रहा था।पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।(288 Mokama Online News)

नीतीश कुमार पहले से ही शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हो चुके है।
सूबे की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पहले से ही शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हो चुके है। नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को शराब बंदी कानून का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्ती सेपेश आने का आदेश दे रहे है।

सड़क मार्ग पर सख्ती बढाई गई है तो शराब तस्करों ने रेल से शराब की तस्करी शुरू कर दी है।
जबसे पुलिस ने सड़क मार्ग पर सख्ती बढाई है तो शराब तस्करों ने रेल मार्ग से शराब की तस्करी शुरू कर दी है। आए दिन अलग अलग ट्रेनों से कई शराब तस्कर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।