बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ।
बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप का हुआ शुभारंभ।
बिहार।पटना।मोकामा।आज दिनांक 03 जनवरी को मोकामा के शीला उच्च विद्यालय,औटा में बिहार राज्य कबड्डी महिला पुरूष गोल्ड कप चैम्पियनशिप का शुभारंभ बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा किया गया ।इस मौके पर जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार, तेघड़ा के पुर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार , देव नारायण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।(287 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना की टीम ने बड़े अंतर से मैच जीता।
आज पहले दिन के खेल में पटना महिला टीम का मुकाबला वैशाली महिला टीम के साथ हुआ पटना की टीम ने बड़े अंतर से मैच जीता।(287 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सीतामढ़ी ने गया को बड़े अंतर से हराया।
दूसरा मुकाबला गया महिला टीम एवं सीतामढ़ी महिला टीम के बीच में मैच हुआ जिसमें सीतामढ़ी ने गया को बड़े अंतर से हराया।
वही पुरूष टीम के मुकाबले में पटना एवं गया के बीच मैच हुआ जिसे पटना की टीम ने जीत लिया।दूसरा मुकाबला बक्सर पुरूष टीम एंव सारण पुरूष टीम के बीच हुआ बक्सर की टीम ने सारण को हराया।(287 Mokama Online News)

अगले तीन दिन तक चलता रहेगा कबड्डी का महाकुंभ ।
अगले तीन दिन तक चलता रहेगा कबड्डी का महाकुंभ । इस चैम्पियनशिप का समापन दिनांक 05 जनवरी को होगा।

मोकामा और आस पास के इस तरह के अन्य खबरों को जानने के लिए मोकामा ऑनलाइन डॉट कॉम के अतिरिक्त हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक ,ट्विटर ,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर हमे फॉलो करें।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।