मास्क लगाइए,पटना में हुआ कोरोना विस्फोट।
बिहार।पटना।बिहार में तेजी से पांव पसार रहा कोरोना।बिहार में एक दिन में ही 77% की वृद्धि दर्ज की है। सावधानी ही बचाव है, मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखिए, हाथों को लगातार सेनेटाइज करते रहिए।पटना में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए MBBS की होने वाली परीक्षा टाल दी गई है।पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के 84 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं।(286 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के 84 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं।
NMCH के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विशेष जांच शिविर लगाकर 194 डॉक्टर की कोरोना जांच की गई जिसमें 84 डॉक्टर पॉजिटिव पाए गए हैं।आज से होने वाली MBBS की परीक्षा अगले आदेश तक टाल दी गई है।कल बिहार में कुल 354 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।(286 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कल बिहार में कुल 354 नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।
दोनों टीका लेने के वावजूद अस्पताल प्रबंधक केे चौथी बार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल के कामकाज पर असर पड़ रहा है।अस्पताल संचालन में सक्रिय अस्पताल प्रबंधक चौथी बार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।(285 Mokama Online News)

बिहार में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1000 पर कर चुकी है।
बिहार में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1000 पर कर चुकी है।रविवार को कुल 354 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।रिकवरी रेट भी अब घटने लगा है।बिहार में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अब तक 96 हजार लोगों की जांच की गई है।

नीतीश कुमार ने चंद दिनों पहले ही आगाह किया था कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद दिनों पहले ही आगाह किया था कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है । बिहार से आने वाले आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।