वीडियो कॉल पर नग्न हुई लड़की, लिया स्क्रीन शॉट अब ब्लैक मेल।
वीडियो कॉल पर नग्न हुई लड़की, लिया स्क्रीन शॉट अब ब्लैक मेल।
बिहार।पटना।सायबर अपराधी लोगों से फ्रॉड करने का एक से एक तरीका निकलते रहते हैं।पहले लोगों से झूठे कॉल कर लॉटरी निकलने का वादा कर रुपए ऐंठते थे। बाद में एटीएम ब्लॉक होने की सूचना देने लगे। किसी तरह से OTP लेकर पैसे उड़ा लेते थे।(285 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

उन नवयुवकों को सीधे टारगेट करते हैं जिनका फेसबुक प्रोफाइल सिंगल होता है।
अब सायबर अपराधियों ने एक नया तरीका खोज लिया है। ये उन नवयुवकों को सीधे टारगेट करते हैं जिनका फेसबुक प्रोफाइल सिंगल होता है।लड़की के प्रोफाइल से उसे पहले हल्की फुल्की बाते करते हैं। धीरे धीरे अपने जाल में फंसाने के बाद वीडियो कॉल किया जाता है।वीडियो कॉल में लड़की निर्वस्त्र हो जाती है ,सामने वाले को भी नग्न होने को प्रेरित किया जाता है। अंत में पूरी कॉल रिकॉर्ड कर ली जाती है।(285 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
रिकॉर्डेड कॉल की स्क्रीन शॉट भेजकर रुपए ऐंठा जाता है।
रिकॉर्डेड कॉल की स्क्रीन शॉट भेजकर रुपए ऐंठा जाता है।अगर कोई रुपए देने से मना करे तो सायबर सेल में रिकॉर्डेड वीडियो भेजने की धमकी दी जाती है। बहुत सारे पैसे ऐंठने के वावजूद भी दिल्ली से सायबर क्राइम का अफसर बोल कर अपने सहयोगियों से कॉल करवाया जाता है।(285 Mokama Online News)

वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट भेजकर 50 हजार रुपए मांगने लगी।
ताजा मामला पटना दानापुर के एक बीमा एजेंट से बीमा लेने के नाम पर एक लड़की ने उसका वाट्स नंबर ले लिया।चालबाज लड़की ने वीडियो कॉल के दौरान अपने कपड़े उतार दिए।उसके बाद उस वीडियो कॉल का स्क्रीन शॉट भेजकर 50 हजार रुपए मांगने लगी।एजेंट ने जब रुपए देने से मना करने लगी तो अपने सहयोगियों से सायबर क्राइम अधिकारी की तरह कॉल करवाया।

बीमा एजेंट ने सायबर सेल को लिखित आवेदन देकर सारी डिटेल बताई।
बीमा एजेंट ने पैसे देने से मना किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने लगी।बीमा एजेंट ने सायबर सेल को लिखित आवेदन देकर सारी डिटेल बताई। सायबर सेल ने जब अनलोगों से संपर्क किया तो कॉल आना बंद हो गया।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।