8 जनवरी तक बंद हुए विद्यालय, DM ने जारी किया आदेश।

8 जनवरी तक बंद हुए विद्यालय, DM ने जारी किया आदेश।

बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में बढ़ते हुए ठंड और कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए आज सोमवार से पटना के सभी निजी और सरकारी विद्यालय को बंद करने का आदेश दिया गया है।(284 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

284 Mokama Online News
विज्ञापन

DM द्वारा जारी पत्र में फिलहाल 8 जनवरी तक विद्यालय बंद करने का आदेश है

DM चंदशेखर सिंह ने पटना जिला के सभी शिक्षा पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष को आदेश पालन करवाना सुनिश्चित करने को कहा है।DM द्वारा जारी पत्र में फिलहाल 8 जनवरी तक विद्यालय बंद करने का आदेश है, जबकि 9 जनवरी को रविवार है। विद्यालय 10 जनवरी से पहले नहीं खुलेंगे।(284 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

अभी सिर्फ आठवीं तक के क्लास बंद करने के आदेश हैं।

अभी सिर्फ आठवीं तक के क्लास बंद करने के आदेश हैं।21 दिसंबर से विद्यालय के टाइमिंग में बदलाव किया जा चुका है।ठंड से राहत देने को लेकर विद्यालयों की टाइमिंग सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक कर दिया गया था।बिहार में 31 दिसंबर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, पटना और गया जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है।

284 Mokama Online News
विज्ञापन

धूप नहीं निकलने की वजह से कनकनी बढ़ गई है।

पटना का तापमान 12 डिग्री बना हुआ है। धूप नहीं निकलने की वजह से कनकनी बढ़ गई है।बच्चों को इस कनकनी से विशेष परेशानी होती है।इसी को लेकर DM ने आठवीं तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है।

284 Mokama Online News
विज्ञापन

अगर ठंड का प्रकोप 8 जनवरी के बाद भी जारी रहता है तो स्कूल आगे भी बंद रखने का आदेश जारी किया जा सकता है।

अगर ठंड का प्रकोप 8 जनवरी के बाद भी जारी रहता है तो स्कूल आगे भी बंद रखने का आदेश जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

284 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!