दो पूर्व मंत्री के वाक युद्ध से सियासी पारा गरम।

दो पूर्व मंत्री के वाक युद्ध से सियासी पारा गरम।

बिहार।पटना। पिछले 2 दिनों से बिहार के तापमान में कमी के कारण ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिन कनकनी और बढ़ेगी। बिहार का तापमान कितना भी नीचे चला जाए नेताओं की जुबानी जंग से सियासी पारा 100 डिग्री पार कर चुका है। कभी एक ही बगिया के फूल थे पूर्व मंत्री श्याम रजक और पूर्व मंत्री नीरज कुमार। आज दोनों अपने अपने दलों को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं।(282 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

282 Mokama Online News
विज्ञापन

नीरज कुमार ने कहा था कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलने लगे हैं तेज प्रताप यादव

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार लगातार लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर कटाक्ष करते रहते हैं। अभी चंद दिनों पहले जब तेज प्रताप यादव पर चुनाव के दौरान गलत हलफनामा पेश करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई थी तो नीरज कुमार उन पर हमलावर हो गए थे। उन्होंने कहा था कि अपने पिता के पद चिन्हों पर चलने लगे हैं तेज प्रताप यादव।(282 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे को कम पढ़े लिखे होने का ताना मारा।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे को कम पढ़े लिखे होने का ताना मारा। उन्होंने झारखंड से उदाहरण लेने की नसीहत दी ।नीरज कुमार ने कहा कि पढ़ने लिखने की कोई उम्र नहीं होती।(282 Mokama Online News)

282 Mokama Online News
विज्ञापन

श्याम रजक ने कहा है कि जदयू प्रवक्ता वाचाल और बड़बोले हैं।

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के इस बयान पर राजद के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जदयू प्रवक्ता वाचाल और बड़बोले हैं। श्याम रजक ने तो इतना तक कह दिया कि जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार की योग्यता तेजस्वी यादव के असिस्टेंट प्राइवेट सेक्रेट्री के लिए भी योग्य नहीं है।(282 Mokama Online News)

282 Mokama Online News
विज्ञापन

श्याम रजक ने इतनी बातें नीरज कुमार का नाम लिए बगैर कहा है।

श्याम रजक ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अनुरोध किया कि संविदा के तौर पर शिक्षक की तरह किसी टोली के प्राइमरी स्कूल में उनकी बहाली कर दी जाए ताकि वे अपने ज्ञान का सदुपयोग कर पाए ।श्याम रजक ने इतनी बातें नीरज कुमार का नाम लिए बगैर कहा है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

282 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!