एक महीने में 31 अधिकारियों पर ED का छापा ,600 करोड़ की काली कमाई जब्त ।
एक महीने में 31 अधिकारियों पर ED का छापा।
बिहार।पटना।मोकामा।बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार का दावा दम दिखाने लगा है। बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों ने सुशासन सरकार को ठेंगा दिखाते हुए खूब काली कमाई की। अब नीतीश सरकार सभी भ्रष्ट अधिकारियों पर कार्यवाइ कर रही है। दिसंबर में रोज एक अधिकारी के घर निगरानी या ED की रेड पड़ रही थी।अबतक करोड़ों की काली कमाई की संपति जब्त की जा चुकी है।(280 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

नीतीश कुमार ने करप्शन को लेकर अधिकारियों के पीछे निगरानी और ED को लगा रखा है
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करप्शन को लेकर अधिकारियों के पीछे निगरानी और ED को लगा रखा है आर्थिक अपराध इकाई और विजिलेंस भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है ।पिछले दिसंबर में रोजाना एक अधिकारी के घर छापा पड़ा है।सिर्फ दिसंबर में ही लगभग 600 करोड़ से अधिक की ब्लैक मनी जप्त की गई है।(280 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
600 करोड़ की काली कमाई जब्त ।
हाजीपुर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दीपक शर्मा,समस्तीपुर के रजिस्टार मणि रंजन,ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर अजय कुमार सिंह ,पुलिस मेंस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज सहित 2 दर्जन अधिकारियों के घर छापेमारी में 600 करोड़ रुपए जब्त किए गए।(280 Mokama Online News)

सिपाही के आगे अफसर भी फीका।
सिपाही के आगे अफसर भी फीका। बिहार पुलिस के सिपाही रहे बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र कुमार धीरज के यहां जब ED के द्वारा छापेमारी की गई तो उनके पास आय से 544 प्रतिशत अधिक की संपत्ति मिली थी ।
ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।