अब संभल जाइए, पटना में तेजी से बढ़ रहा कोरोना,साल के पहले दिन 281 नए संक्रमित की पहचान हुई।

अब संभल जाइए, पटना में तेजी से बढ़ रहा कोरोना।

बिहार ।पटना ।मोकामा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चंद दिनों पहले ही आगाह किया था कि बिहार में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है । बिहार से आने वाले आंकड़े इसकी पुष्टि कर रहे हैं। बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।(279 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

279 Mokama Online News
विज्ञापन

कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा बिहार सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है।

कोरोना संक्रमण का बढ़ता आंकड़ा बिहार सरकार के लिए चिंता का विषय बन चुका है। नए साल के पहले दिन केवल पटना में 136 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है जबकि 70 नए मरीज गया और 10 मुंगेर में मिले हैं।(279 Mokama Online News)

279 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

दोनो वेक्सिन का डोज लेने के वावजूद संक्रमित होने के बाद बिहार के डॉक्टरों की चिंता बढ़ने लगी है।

कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कई मरीजों को तो कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। दोनो वेक्सिन का डोज लेने के वावजूद संक्रमित होने के बाद बिहार के डॉक्टरों की चिंता बढ़ने लगी है।

279 Mokama Online News
विज्ञापन

संक्रमित होने वाले मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पिछले बार की दूसरी लहर की तरह गिर नहीं रहा।

बिहार के लिए बस राहत की बात इतनी है कि संक्रमण के इस दौर में जो मामले आ रहे हैं उसमें गंभीर मरीजों की संख्या बिल्कुल कम है ।संक्रमित होने वाले मरीजों का ऑक्सीजन लेवल पिछले बार की दूसरी लहर की तरह गिर नहीं रहा।

कोरोना की इस तीसरी लहर के सबसे बुरी बात यह है कि संक्रमितों में कोई कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देता है।

कोरोना की इस तीसरी लहर के सबसे बुरी बात यह है कि संक्रमितों में कोई कोई खास लक्षण दिखाई नहीं देता है। पटना के पीएमसीएच अस्पताल के तीन जूनियर डॉक्टर सहित एमबीबीएस के लगभग 20 मेडिकल स्टूडेंट की कोरोना जांच पॉजिटिव आई है। इन सभी ने पटना के आई एम ए के सम्मेलन में भाग लिया था। इस सम्मेलन में देश भर से आए हुए डाक्टर शामिल हुए।

ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 279 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!