15 हजार भक्तों ने परशुराम स्थान में पूजा से शुरुआत की नए वर्ष की।

15 हजार भक्तों ने परशुराम स्थान में पूजा से शुरुआत की नए वर्ष की।

बिहार। पटना। मोकामा। नव वर्ष 2022 के पहले दिन मोकामा के प्राचीन परशुराम स्थान में लगभग 15000 भक्तों ने बाबा परशुराम के दर्शन किए। सुबह 4:00 बजे से भक्तों का बाबा के दरबार में आने का सिलसिला जो शुरू हुआ तो रात्रि के 8:00 बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। बच्चों और महिलाओं की भीड ज्यादा दिखी। सुबह 4:00 बजे आरती के समय से ही मंदिर खुलते ही भक्तों का प्रवेश परशुराम स्थान में होने लगा था।(278 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

278 Mokama Online News
विज्ञापन

भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई थी।

भीड़ नियंत्रण के लिए मंदिर कमेटी की ओर से कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई थी। नव वर्ष की शुरुआत बाबा परशुराम के दर्शन से करने वालों की संख्या सालों साल बढ़ती जा रही है। इसी को मद्देनजर देखते हुए मंदिर व्यवस्थापकों ने अतिरिक्त स्वमसेवकों को लगा रखा था ताकि किसी तरह की अफरा तफरी न हो।(278 Mokama Online News)

277 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

278 Mokama Online News
विज्ञापन

कोविड के बढ़ते आंकड़े के कारण श्रद्धालु मोकामा से बाहर नहीं गए और अपने ग्राम देवता के दर्शन से नव वर्ष की शुरुआत की।

कोविड के बढ़ते आंकड़े के कारण श्रद्धालु मोकामा से बाहर नहीं गए और अपने ग्राम देवता के दर्शन से नव वर्ष की शुरुआत की।मंदिर परिसर में श्रद्धुलों के लिए विशेष प्रसाद की व्यवस्था थी।सुबह 10 बजे के बाद श्रद्धालुओं की संख्या अचानक बढ़ने लगी। नव वर्ष के पहले दिन मौसम भी विपरीत था वावजूद लोग सुबह 4 बजे से ही बाबा के दर्शन को पहुंचने लगे थे।

ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 278 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!