खुशहाल किसान, मोकामा की शान।

खुशहाल किसान, मोकामा की शान।

मोकामा और आसपास के किसानों एवं पशुपालकों के लिए नए साल का उपहार।आइए सब मिलकर “तकनीकी हब”- से मोकामा के पशुपालकों को आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग करें।(277 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

277 Mokama Online News
विज्ञापन

झाॅ॑सी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक ऑनलाइन कार्यक्रम ।

भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान झाॅ॑सी से प्रत्येक बुधवार को सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से नई तकनीकों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।(277 Mokama Online News)

कृषि विश्वविद्यालय, पूसा,समस्तीपुर से एक वर्षीय एवं बहु वर्षीय उन्नत प्रभेद बीज और कल्ले उपलब्ध ।

डॉ राजेंद्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा,समस्तीपुर से एक वर्षीय एवं बहु वर्षीय उन्नत प्रभेद बीज और कल्ले उपलब्ध करवाए जाएंगे।

277 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पंचायतों/नगरपरिषद् क्षेत्रों में किसानों/पशुपालकों को तकनीकी सहयोग सुनिश्चित की जाएगी।

साथ ही चारा विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पंचायतों/नगरपरिषद् क्षेत्रों में किसानों/पशुपालकों को तकनीकी सहयोग सुनिश्चित की जाएगी।

276 Mokama Online News
विज्ञापन

राज्य एवं केन्द्र सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग को जोड़ा जाएगा।

किसानों के सहयोग के लिए बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना, बिहार कृषि विश्वविद्यालय,सबौर,भागलपुर एवं कृषि विज्ञान केंद्र,अगवानपुर,बाढ, पटना सहित सभी केंद्रीय अनुसंधान संस्थान के साथ-साथ राज्य एवं केन्द्र सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य विभाग को जोड़ा जाएगा।

मोकामा पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों के किसान/पशुपालक जुड़ने के लिए मराँची स्थित “राईम्स” विद्यालय में अनुभव सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं।

प्रत्येक पंचायत/नगरपरिषद् क्षेत्रों से कम से कम 30 पशुपालकों को टीम में शामिल किया जाएगा।मोकामा पूर्वी क्षेत्र के पंचायतों के किसान/पशुपालक जुड़ने के लिए मराँची स्थित “राईम्स” विद्यालय में अनुभव सिंह से सम्पर्क कर सकते हैं या दिए गए लिंक पर जाकर फॉर्म भरकर सबमिट कर सकते हैं।

लिंक पर क्लिक करें :-किसान/पशुपालक भाई ये फॉर्म भरें

मराँची स्थित “राइम्स” स्कूल में 01 जनवरी 2022 से निबंधन प्रारंभ हो चुका है।

मोकामा प्रखंड के पूर्वी पंचायतों के किसानों/पशुपालकों के लिए मराँची स्थित “राइम्स” स्कूल में 01 जनवरी 2022 से निबंधन प्रारंभ हो चुका है।

समस्त सेवा पूरी तरह निःशुल्क है।

नोट:- ये समस्त सेवा पूरी तरह निःशुल्क है।किसानों/पशुपालकों को इसके लिए किसी प्रकार का भुगतान नहीं करना है।(इस सम्बंध में विशेष जानकारी के लिए कार्यक्रम के संयोजक चंदन कुमार-8271686188 से सम्पर्क करें।)

ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 277 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!