मोकामा के रक्तवीरों ने रचा इतिहास।

मोकामा के रक्तवीरों ने रचा इतिहास।

बिहार।पटना।मोकामा।मानव कल्याण मोकामा टीम के द्वारा 31 दिसंबर 2021 को मोकामा तेराहा बाजार संकट मोचन सेवा सदन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 33 रक्तवीर ने रक्तदान कर साल 2021 को विदा किया। (276 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

276 Mokama Online News
विज्ञापन

33 रक्तवीर ने रक्तदान कर साल 2021 को विदा किया।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कुमार मंगलम, अभिषेक कुमार, डॉ. राकेश रंजन, अमन कुमार, रंजन कुमार, संजय कुमार, सीमा कुमारी महजूद थे।

276 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

हर महीने पांच थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क ( बिना किसी प्रोसेसिंग फी के ) रक्त दी जाती है।

ज्ञात हो कि मानव कल्याण मोकामा टीम के द्वारा हर महीने पांच थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों को निशुल्क ( बिना किसी प्रोसेसिंग फी के ) रक्त दी जाती है।

276 Mokama Online News
विज्ञापन

रक्तदान शिविर में मोकामा के सभी क्षेत्र से लोग जुटे।

इस रक्तदान शिविर में मोकामा मानव कल्याण मोकामा टीम के रक्तदान शिविर कई रक्तवीर ने रक्तदान किया । संतोष कुमार,मुकेश कुमार,सुबोध कुमार,रंजीत कुमार,मनीष कुमार,कुमार शानू,धन्ना दा,मो. जावेद,मो. अली,राजीव कुमार,धर्मवीर कुमार,अस्तिफुल हक,आशुतोष कुमार,संदीप कुमार,अंजनी कुमार,सौरभ प्रताप,पुष्कर सिंह, कुणाल प्रताप,विकाश कुमार,गोलू कुमार,अमन कुमार,चंदन दा,रवि गुप्ता,अजित कुमार,गौतम कुमार,आकाश कुमार,ऋतिक कुमार,दीपक वर्मा, किशन कुमार, कन्हैया कुमार, रोहित कुमार,आकाश कुमार,सन्नी कुमार ने रक्तदान किया। कुमार मंगलम ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को समय समय पर रक्त दान करते रहना चाहिए।(276 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 276 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!