3 जनवरी से औंटा में स्टेट गोल्ड कप कबड्डी टुनामेंट का आयोजन।

3 जनवरी से औंटा में स्टेट गोल्ड कप कबड्डी टुनामेंट का आयोजन।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के औंटा में 3 जनवरी से राज्य स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट होने जा रहा है।औंटा का शीला उच्च विद्यालय गवाह बनेगा बिहार के स्टार कबड्डी खिलाड़ियों के प्रचंड प्रदर्शन का।मोकामा में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।(275 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

275 Mokama Online News
विज्ञापन

महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होने वाले कबड्डी के इस महामुकाबला में बिहार के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

महिला और पुरुष दोनों वर्ग के लिए होने वाले कबड्डी के इस महामुकाबला में बिहार के दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करेंगे।बिहार स्टेट गोल्ड कप सीनियर महिला/ पुरूष कबड्डी चैम्पियनशिप. 2021-2022 का आयोजन दिनांक 3 जनवरी से 5 जनवरी तक किया जाएगा । यह आयोजन मोकामा के औंटा ग्राम के शीला उच्च विद्यालय में किया जाएगा।(275 Mokama Online News)

275 Mokama Online News
विज्ञापन

इस आयोजन से हमारे मोकामा के प्रतिभान खेलाङी आगे आएंगे एंव कबड्डी के प्रति रूझान बढेगा।

इस आयोजन के संयोजक मो. इलियाश जी ने जानकारी दी उन्होंने बताया की इस आयोजन से हमारे मोकामा के प्रतिभान खेलाङी आगे आएंगे एंव कबड्डी के प्रति रूझान बढेगा ,बच्चों एंव खिलाड़ियों का मनोबल बढगा।(275 Mokama Online News)

275 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

इस राज्य स्तरीय कबड्डी टुनामेंट का आयोजन समिति के द्वारा संचालित किया जाएगा।

इस राज्य स्तरीय कबड्डी टुनामेंट का आयोजन समिति के द्वारा संचालित किया जाएगा ,जो इस प्रकार हैं ।अध्यक्ष – देव नारायण सिंह उर्फ मिकी दा,उपाध्यक्ष -विमल कुमार,सचिव – नित्यानन्द शर्मा,सह सचिव. – दिनेश यादव,कोषाध्यक्ष — रमेश चंद्र सिन्हा,उप कोषाध्यक्ष – राकेश कुमार,संयोजक -मो. इलियाश एंव अन्य साथी आयोजन कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:-मोकामा सिक्स लेन पुल 2023 तक बन कर हो जायेगा तैयार ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 275 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!