2 जनवरी को लगेगा निशुल्क स्वास्थ शिविर।।
बिहार।पटना।मोकामा।आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए माही पॉली क्लिनिक की ओर से 2 जनवरी रविवार को राइम्स स्कूल ,मरांची में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।(274 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राइम्स स्कूल ,मरांची में किया जा रहा है।
माही पॉली क्लिनिक और उमरुब डेंटल के बैनर तले कल रविवार को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन राइम्स स्कूल ,मरांची में किया जा रहा है। जिसमें डॉ सौरभ कुमार जनरल फिजीशियन,क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट, डॉ शशांक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं डॉ वरुण कुमार डेंटल केयर विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की निशुल्क उपचार कर दवा का वितरण किया जाएगा।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
डा. सौरभ कुमार ने देते हुए बताया कि शिविर में आने वाले सभी लोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी।
ये जानकारी शिविर आयोजक डा. सौरभ कुमार ने देते हुए बताया कि शिविर में आने वाले सभी लोगों की जांच मुफ्त में की जाएगी। उन्होंने शिविर में भाग लेकर निशुल्क उपचार लेने की अपील की है।उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग असंतुलित खानपान के साथ ही दिनचर्या के कामों में तनाव लेने से कई तरह के रोगों की चपेट में आ जाते हैं। इनसे बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचें करानी चाहिए। अधिक उम्र के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शुगर,उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों में विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है,लापरवाही करने से यह शरीर के कई अंगों को क्षतिग्रस्त कर सकता है।
डेंटल केयर विशेषज्ञ डॉ वरुण ने बताया कि ज्यादातर लोग जो छोटे शहरों और ग्रामीण इलाके में रहते हैं अपने दांतों का ख्याल नहीं रख पाते है।
डेंटल केयर विशेषज्ञ डॉ वरुण ने बताया कि ज्यादातर लोग जो छोटे शहरों और ग्रामीण इलाके में रहते हैं अपने दांतों का ख्याल नहीं रख पाते है। छोटी छोटी लापरवाही के कारण कभी कभी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है।दांतों और जबड़ों के कई रोग है जिनका उपचार समय पर नहीं किया गया तो मुश्किल हो जाती है।कई बार दांतों को निकालना तक पर सकता है।(274 Mokama Online News)
डॉ शशांक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
डॉ शशांक कुमार, शिशु रोग विशेषज्ञ ने बताया कि जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।’बदलते मौसम में बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है।थोड़ी सी सावधानी रखकर हम अपने बच्चों को स्वस्थ रख सकते हैं।(274 Mokama Online News)
सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जी ने मरांची के सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग स्वास्थ्य शिविर पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था का लाभ लें।
सामाजिक कार्यकर्ता चंदन जी ने मरांची के सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया की ज़्यादा से ज़्यादा लोग स्वास्थ्य शिविर पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्था का लाभ लें।उन्होंने कहा कि कहा कि स्वस्थ शरीर व्यक्ति को भगवान द्वारा दिया गया सबसे बड़ा वरदान हैं, लेकिन शरीर को स्वस्थ रखना व्यक्ति के अपने ही हाथ में होता है। लेकिन आज के दौर में लोगों का जीवन भाग-दौड़ भरा हो गया है। इस कारण से हम लोग अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। इस शिविर में अपनी स्वास्थ का जांच कराएं ।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।