बेऊर थानाध्यक्ष निलंबित, रेंज आईजी संजय सिंह ने जारी किया सस्पेंशन ऑर्डर।
बेऊर थानाध्यक्ष निलंबित, रेंज आईजी संजय सिंह ने जारी किया सस्पेंशन ऑर्डर।
बिहार।पटना।अपराध नियंत्रण में असफल बेऊर थाना के थानाध्यक्ष धनंजय कुमार को रेंज आइजी संजय सिंह ने निलंबित कर दिया है।फिलहाल थानाध्यक्ष का प्रभार प्रशिक्षु डीएसपी प्रांजल त्रिपाठी को सौंपा गया है।पटना पुलिस बल में कार्यरत सिपाही पवन कुमार को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।(269 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सूत्रों से पता चला है की थानाध्यक्ष के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।
सूत्रों से पता चला है की थानाध्यक्ष के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार लंबित मामलों के उद्भेदन में बिल्कुल भी रुचि नहीं ले रहे थे।लगातार केस अनुसंधान को लेकर दिए जा रहे दिशा निर्देशों की अनदेखी कर रहे थे।लगभग 3 मामलों में उन्होंने वरीय अधिकारियों को गलत रिपोर्ट सौंप दी थी।(269 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
ASP फुलवारीशरीफ ने थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा दिए गए रिपोर्टों की जांच की जिसके बाद SSP को रिपोर्ट भेजी गई।
ASP फुलवारीशरीफ ने थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा दिए गए रिपोर्टों की जांच की जिसके बाद SSP को रिपोर्ट भेजी गई।थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पर विभागीय कार्यवाई कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।सिपाही पवन का स्थांतरण नालंदा किया गया था उन्होंने आईजी रेंज कार्यालय को नियुक्ति की गलत तिथि बताकर अधिकारियों को भ्रमित करने की कोशिश की।(269 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।
ये भी पढ़ें:-पटना के इस पुलिस अधिकारी को महंगा पड़ गया झूठ बोलना।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।