पारिवारिक परंपरा निभा रहे तेज प्रताप- नीरज कुमार।

पारिवारिक परंपरा निभा रहे तेज प्रताप- नीरज कुमार।

बिहार।पटना।जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव पर जबरदस्त हमला किया है।नीरज कुमार ने तेज प्रताप यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के DNA में है संपत्ति सृजन करना।लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव पर पहले ही गैर कानूनी तरीके से संपति सृजन का आरोप लग चुका है।तेज प्रताप यादव पर भी समस्तीपुर में प्राथमिकी दर्ज की गई है।(268 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

268 Mokama Online News
विज्ञापन

लालूू यादव जी का पूरा कुनबा भ्रष्टाचार में लिप्त है।

प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू और उनके लाडले पर कटाक्ष करते हुए कहा की लालूू यादव जी का पूरा कुनबा भ्रष्टाचार में लिप्त है।

268 Mokama Online News
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

तेज प्रताप यादव पर समस्तीपुर जिले के रोसरा थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है ।

ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक तेज प्रताप यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती जा रही है ।तेज प्रताप यादव पर समस्तीपुर जिले के रोसरा थाने में एक एफआईआर दर्ज करा दी गई है ।उन पर 2020 के विधानसभा चुनाव में गलत शपथ पत्र दाखिल करने का आरोप लगाया गया है।(268 Mokama Online News)

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ने इसकी जांच के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पत्र लिखा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ने इसकी जांच के लिए केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को पत्र लिखा। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड  के अधिकारियों ने जांच की ओर बताया कि वर्ष 2015 और 2020  के चुनाव में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार तेज प्रताप यादव की संपति में 82 लाख 40 हजार 867 रुपए की वृद्धि हुई। 2015-2016 और 2016 से 2020 तक इनकम टैक्स विवरणिका के हिसाब से यह 22 लाख 76 हजार 220 रुपए ही बनता है।(268 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

268 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!