आत्म अनुशासन और साहस से हर सफलता पाई जा सकती है।

आत्म अनुशासन और साहस से हर सफलता पाई जा सकती है।

बिहार ।पटना ।मोकामा। जीवन में हम बहुत सी चीजों से डरते हैं ।उनका साहस से मुकाबला करने के लिए बहुत अनुशासन की जरूरत होती है ।शायद इसीलिए चर्चिल ने कहा था “साहस को सभी गुणों में अग्रणी माना जाता है जो सही है क्योंकि बाकी सभी चीजें इसी पर निर्भर होती है।”(266 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

266 Mokama Online News
विज्ञापन

सच तो यह है कि डर सबको लगता है और आमतौर पर कई चीजों से लगता है।

सच तो यह है कि डर सबको लगता है और आमतौर पर कई चीजों से लगता है। यह सामान्य और सहज है। अक्सर जीवन को सुरक्षित रखने ,चोट से बचने और आर्थिक गलतियों से सुरक्षित रहने के लिए डर आवश्यक होता है।अगर डर सभी को लगता है तो फिर साहसी और कायर व्यक्ति में अंतर क्या होता है ।इन दोनों में एकमात्र अंतर यही है कि साहसी व्यक्ति में डर के बावजूद काम करने का अनुशासन होता है इसके विपरीत कायर व्यक्ति डर को अपने ऊपर हावी होने देता है और उससे नियंत्रित हो जाता है।(266 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

डर से जूझने और उसके बावजूद काम करने की क्षमता ही ख़ुशी और सफलता की कुंजी है ।

डर से जूझने और उसके बावजूद काम करने की क्षमता ही ख़ुशी और सफलता की कुंजी है ।इसके लिए आप यह अभ्यास कर सकते हैं। अपने जीवन के किसी ऐसे व्यक्ति या स्थिति को पहचाने जिससे आपको डर लगता है। फिर तत्काल उस भयावह व्यक्ति या स्थिति से निपटने का संकल्प करें। इस वजह से पल भर के लिए भी दुखी ना हों।उस स्थिति या व्यक्ति से आमना सामना करने का संकल्प करें और डर को पीछे छोड़ दें।(266 Mokama Online News)

जिस दिन आप ऐसा करने में सफल हुए आपकी सफलता आपके कदमों में होगी।

डर या चिंता का एक ही वास्तविक उपचार है अपने लक्ष्यों की दिशा में अनुशासित और उद्देश्य पूर्ण कर्म करने में जुटना ।अपने लक्ष्यों या समस्याओं के समाधान पर काम करने में इतने व्यस्त हो जाए कि आपके पास किसी चीज से डरने या उसकी चिंता करने का समय ही ना रहे ।जिस दिन आप ऐसा करने में सफल हुए आपकी सफलता आपके कदमों में होगी।

ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 266 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!