युवाओं की उद्यमिता विकास में सहायक बन सकता है कृषि विज्ञान केंद्र।
युवाओं की उद्यमिता विकास में सहायक बन सकता है कृषि विज्ञान केंद्र।
बिहार ।पटना ।मोकामा । हमारा देश भारत विकासशील अर्थव्यवस्था वाला देश है एवं देश की 65% आबादी युवाओं की है। हमारे देश के युवा अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान कर सकते हैं। मोकामा भी इससे अछूता नहीं है।मोकामा टाल में अपार संभावनाएं भरी हुई है ।कृषि आधारित हमारी अर्थव्यवस्था में रोजगार की प्रचुर संभावना है ।हम युवा कृषि आधारित उद्योगों से जुड़कर आर्थिक स्वावलंबन की ओर पढ़ सकते हैं।(265 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

यहां खेतिहर कृषक, महिलाओं ,प्रसार कार्यकर्ताओं तथा युवाओं को आधुनिक कृषि तकनीक संबंधित नई नई जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।
केंद्र एवं राज्य सरकारों की विभिन्न एजेंसियों द्वारा युवाओं को दक्षता आधारित प्रशिक्षण देकर उन्हें कार्य कुशल बनाया जा रहा है। कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर भारत सरकार और बिहार सरकार के कृषि एवं कल्याण किसान कल्याण मंत्रालय अंतर्गत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां खेतिहर कृषक, महिलाओं ,प्रसार कार्यकर्ताओं तथा युवाओं को आधुनिक कृषि तकनीक संबंधित नई नई जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।(265 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर,बाढ़ के द्वारा कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर,बाढ़ के द्वारा कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं। प्रशिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रशिक्षण, बीज उत्पादन, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वयं सहायता समूह एवं एफपीओ का गठन, कृषि साहित्य का प्रकाशन, ग्रामीण मौसम सेवा ,सामुदायिक रेडियो स्टेशन, मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण जैसे कई कार्यक्रम है जिसमें यहां के स्थानीय युवा चाहे तो प्रशिक्षण लेकर आगे बढ़ सकते हैं।(265 Mokama Online News)
आज कई युवक मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर हैं।
युवा किसान चंदन कुमार के नेतृत्व में मोकामा के ही लगभग तीन दर्जन युवाओं ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र अगवानपुर में लिया था। आज कई युवक मशरूम उत्पादन कर आत्मनिर्भर बनने की राह में अग्रसर हैं।
अगवानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसान एवं युवा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं
अगवानपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किसान एवं युवा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं युवाओं का कौशल संवर्धन हो सकता है एवं उनमें उधमिता विकास द्वारा स्वरोजगार की प्राप्ति की जा सकती है।
ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।