रेलवे ने ब्रिज मेंटेनेंस को लेकर एक से 15 जनवरी तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है।
पूर्व रेलवे ने बंगाल के हावड़ा और लिलुआ के बीच बनारस ब्रिज के मेंटेनेंस को लेकर एक से 16 जनवरी तक कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद करने का ऐलान कर दिया है। पूर्व रेलवे ने इससे जुड़ी सूचना भी जारी कर दी है।(260 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बनारस रोड ओवरब्रिज के मेंटेनेंस के कारण 15 दिनों का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।
पूर्व रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि बनारस रोड ओवरब्रिज के मेंटेनेंस के कारण 15 दिनों का मेगा ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा।15 दिनों का ट्रैफिक ब्लॉक एक जनवरी से शुरू होकर 16 जनवरी तक रहेगा। इसमें एक दिन12 जनवरी को ट्राफिक ब्लॉक नहीं रहेगा।(260 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान एक दर्जन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।पश्चिम बंगाल , झारखंड होकर बिहार जाने वाली लगभग आधा दर्जन महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रद कर दिया गया है।(260 Mokama Online News)
धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली रात की ट्रैन भी प्रभावित हो सकती हैं।
रेलवे ने ट्रैफिक ब्लॉक रात में लेने का निर्णय लिया है। ऐसे में धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली रात की ट्रैन भी प्रभावित हो सकती हैं।
यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने सूचनाओ को मुख्य स्टेशनों पर भी प्रेषित कर दिया है।
13029/13030 हावड़ा मोकामा एक्सप्रेस,13023/13024 हावड़ा गया एक्सप्रेस,13033/13034 हावड़ा कटिहार एक्सप्रेस भी दो से 16 जनवरी तक रद रहेगी । यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए रेलवे ने सूचनाओ को मुख्य स्टेशनों पर भी प्रेषित कर दिया है।
ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।