खेल में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे मोकामा के बच्चे, ग्रैपलिंग में 3 बच्चों ने जीता मैडल।
खेल में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे मोकामा के बच्चे।
बिहार ।पटना ।मोकामा। मोकामा अब खेलों की दुनिया मे नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।यहां के बच्चे देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का डंका बजा रहे हैं ।स्मिता कुमारी, शमा परवीन ,कोमल कुमारी जैसी खिलाड़ियों ने कबड्डी की दुनिया में मोकामा का नाम रौशन किया है ।नेहा, खुशबू जैसी खिलाड़ियों ने कुश्ती में मोकामा का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवाया है। केशव कुमार ने जहां तैराकी और कुश्ती में मोकामा का डंका बजाया है।प्रियांशु और जयराम ने फीस्टबॉल में बिहार टीम का हिस्सा बनकर मोकामा को गौरवान्वित किया है।मोकामा के लक्की ने वेट लिफ्टिंग की दुनिया में अपना जलवा बिखेड़ा है।(258 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

ग्रैपलिंग में 3 बच्चों ने जीता मैडल।
ग्रैपलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेतृत्व में 24 से 26 दिसंबर तक आत्मा मालिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स कोपरगाँव, शिरडी, महाराष्ट्र में अयोजित14वीं राष्ट्रीय ग्रैपलिंग प्रतियोगिता 2021 में बिहार ने 29 स्वर्ण पदक ,12 रजत पदक ,कांस्य 10 पदक जीतकर कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।(258 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
बिहार की उपलब्धि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
वही प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र और द्वितीय स्थान पर तमिलनाडु रहा। बिहार की उपलब्धि पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बलविंदर सिंह ने अपनी शुभकामनाएं दी है।
बिहार की इस टीम में मोकामा नाज़रेथ एकेडमी के 3 बच्चे भी हिस्सा थे।
बिहार की इस टीम में मोकामा नाज़रेथ एकेडमी के 3 बच्चे भी हिस्सा थे।कक्षा 7 के विराट कुमार ने 2 गोल्ड जीता, कक्षा 7 के प्रणव कुमार ने एक गोल्ड और एक सिल्वर मैडल जीता जबकि कक्षा 9 के पुष्कर कुमार ने एक ब्रोंज मैडल जीतकर मोकामा और अपने विद्यालय का नाम रौशन किया।(258 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-मुफलिसी की जिंदगी काट रहे मगही कवि भाई बालेश्वर ।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।