मोकामा को पानी के लिए तरसाने वाली एजेंसी पहले हुई थी ब्लैकलिस्टेड, अब मिला क्लीनचिट।
मोकामा को पानी के लिए तरसाने वाली एजेंसी पहले हुई थी ब्लैकलिस्टेड, अब मिला क्लीनचिट।
बिहार ।पटना ।मोकामा। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक योजना हर घर नल का जल योजना है।2018 में यूनीसेफ ने इस योजना की तारीफ भी की थी। हर घर नल का जल योजना में काम करने वाली कई एजेंसियों को कार्य में सुस्ती व गड़बड़ी की शिकायतों के आरोप के बाद काली सूची में डाल दिया गया था। कई एजेंसियों के साथ साथ मोकामा की एक एजेंसी को भी समय पर काम पूरा न कर पाने के कारण सितंबर 2019 में ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था। कंपनी पर गंभीर आरोप भी लगे थे जिसके बाद अधिकारियों ने कंपनी को काली सूची में डाल दिया था।(257 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा की उस एजेंसी को काली सूची से बाहर कर दिया गया है ।
अब मोकामा की उस एजेंसी को काली सूची से बाहर कर दिया गया है ।विभागीय सूत्रों ने बताया कि मोकामा की एजेंसी सहित बिहार के लगभग दर्जनभर एजेंसियों को काली सूची में डाला गया था जिसे अब पुनः काली सूची से बाहर कर दिया गया है ।(257 Mokama Online News)
पर्यवेक्षण अधिकारी ने इस एजेंसी को काली सूची में डाल दिया था।
ज्ञात सूत्रों से पता चला है कि जब मोकामा में जल नल योजना में काम कर रही एजेंसी के कार्य पर सवाल उठाए जा रहे थे तो पर्यवेक्षण अधिकारी ने इस एजेंसी को काली सूची में डाल दिया था। मामला ठंडा होते ही पुनः गंभीरता से जांच की गई, एजेंसी को अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया।सुनवाई के बाद एजेंसी को पुनः काली सूची से बाहर कर दिया गया है।(257 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
इस योजना का मुख्य मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ और शुद्ध पानी घर घर पहुंचाना है।
ज्ञात हो कि इस योजना का मुख्य मकसद बिहार के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में पाइपलाइन से साफ और शुद्ध पानी घर घर पहुंचाना है।नीतीश कुमार के सबसे महत्वाकांक्षी इस हर घर नल का जल योजना के तहत सुबह, दोपहर और शाम दो-दो घंटे पेयजल की आपूर्ति की जाती है।नीतीश कुमार ने सितंबर 2016 में आधिकारिक तौर पर इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना से अब तक 152.16 लाख नल कनेक्शनों को पेयजल उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़ें:-हर घर नल का जल योजना में गड़बड़ी के आरोप में काली सूची में डाली गई एजेंसियां हो रहीं सफेद।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।