मोकामा पुलिस की बड़ी कार्यवाई , शराब तस्कर सहित 7 लोग गिरफ्तार।
मोकामा पुलिस की बड़ी कारवाई, शराब तस्कर सहित 7 लोग गिरफ्तार।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा पुलिस ने बड़ी कार्यवाई करते हुए कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। सिसौनी के रहने वाले पिता पुत्र को भी शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पोला उर्फ नीतीश बहुत दिनों से शराब की तस्करी में लिप्त था।कुछ दिन पहले ही इसके ठिकानों पर छापेमारी की गई थी जिसमे कई कार्टून शराब के मिले थे।पोला के पिता सदानंद पासवान भी शराब के तस्करी में शामिल थे उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है।(255 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

मोकामा पुलिस ने शराब पीते हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
मोकामा पुलिस ने शराब पीते हुए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराबी जजीरा दियारा , गौशाला रोड और मोकामा बाजार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।ज्ञात हो कि मोकामा पुलिस लगातार शराब तस्करों पर शिकंजा कस चुकी है। पिछले कुछ महीनों में सेकड़ो शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया है ।(255 Mokama Online News)
धौराणी टोला के सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।
मोकामा थानाध्यक्ष राजनंदन ने बताया की उसके अतिरिक्त धौराणी टोला के सुमित कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है।उसपर छठ पूजा के दौरान मारपीट करने का आरोप था।वह उसी समय से फरार चल रहा था।(255 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
नीतीश कुमार पहले से ही शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हो चुके है।
सूबे की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार पहले से ही शराबबंदी को लेकर काफी सख्त हो चुके है। नीतीश कुमार लगातार अधिकारियों को शराब बंदी कानून का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्ती से पेश आने का आदेश दे रहे है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।