पुण्यतिथि पर नम आंखों से याद किए गए डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा
पुण्यतिथि पर नम आंखों से याद किए गए डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा।
बिहार। पटना। मोकामा ।मोकामा के प्रकांड शिक्षाविद डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा की पुण्यतिथि मनाई गई।स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों ने डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा रेफरल अस्पताल में अवस्थित उनके प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।(254 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर अजय कुमार, डॉ आशुतोष कुमार आर्य ,डॉ सुधांशु शेखर ,मगही कवि भाई बालेश्वर ,भाजपा प्रवक्ता उदय कुमार, भाजपा नेता निलेश कुमार माधव ,रचनाकार आमिद अली ,लोजपा नेता संजीव कुमार बड़े, नीरज कुमार ,धीरज कुमार, पंकज कुमार, गोलू कुमार सहित कई अन्य परिजन और स्थानीय ग्रामीणों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।(254 Mokama Online News)
डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा के दालान पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर बैद्यनाथ शर्मा के दालान पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी में मोकामा और आसपास के कई गन्य मान्य कवि और रचनाकार शामिल हुए ।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
डॉ बैद्यनाथ शर्मा का जन्म दिनांक 27अगस्त 1936 को मगध साम्राज्य की गौरवशाली धरती पटना जिले के मोकामा सकरवार टोला में हुआ ।
ज्ञात हो कि डॉ बैद्यनाथ शर्मा का जन्म दिनांक 27अगस्त 1936 को मगध साम्राज्य की गौरवशाली धरती पटना जिले के मोकामा सकरवार टोला में हुआ ।छात्र जीवन से ही जनसंघ से जुड गए थे जबकि इनके पिता कट्टर कांग्रेसी थे पर इन्होने अपने तर्क और ज्ञान से अपने पिता का भी दिल जीत लिया ।50 से भी ज्यादा विद्यार्थी को पी. एच. डी.(P.H.D) करवाया ।हजारों युवाओ का मार्गदर्शन किया .l।मृत प्राय विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय को पुन्ह नया जीवन दान देने में इन्होने अहम भूमिका निभाई।विद्यार्थी हिंदी पुस्तकालय के तत्वाधान में आर आर एस कोलेज में जब मुख अतिथि के तौर पर राज्यपाल ए आर किदवई आये तो बच्चा बाबु ने स्वागत भाषण दिया जिनकी विद्वता देखकर राज्यपाल महोदय भी दंग रह गए. उन दिनों राम मंदिर निर्माण का दौर था .आडवानी जी रथ यात्रा पर निकले थे तो उन्होंने बच्चा बाबु को बुलवाया था । जब आडवानी जी ने उनका भाषण सुना तो तो वो बड़े आप्यायित हुए की पार्टी में येसे भी विद्वान है।(254 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।