सीआरपीएफ DIG सुनीत राय ने मोकामा गौरव टीम के साथ की गंगा सफाई

सीआरपीएफ DIG सुनीत राय ने मोकामा गौरव टीम के साथ की गंगा सफाई।

बिहार।पटना।मोकामा। गंगा घाटों को स्वच्छ और सुंदर बनाने की पहल के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप सेंटर मोकामा घाट की ओर से मोकामा गौरव टीम के साथ मिलकर रविवार को सफाई एवं वृक्षारोपण आभियान चलाया गया.(253 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

253 Mokama Online News
विज्ञापन

सुनीत कुमार राय ने मोकामा गौरव टीम के साथ मिलकर सूर्य मंदिर घाट मोकामा में सफाई अभियान की मुहीम चलाई. ।

सीआरपीएफ डीआईजी सुनीत कुमार राय ने मोकामा गौरव टीम के साथ मिलकर सूर्य मंदिर घाट मोकामा में सफाई अभियान की मुहीम चलाई. गंगा घाट किनारे के इलाके में गंगा सफाई के आलावा वृक्षारोपण का कार्य किया गया. लोगों को प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने और प्लास्टिक से होने वाले पर्यावरणीय नुकसान के प्रति सभी को जागरूक किया गया.(253 Mokama Online News)

पर्यावरण के हित में सभी से बायो टेक्नोलॉजी के बारे में समझने और इसे लाभ की जानकारी दी गई. ।

पर्यावरण के हित में सभी से बायो टेक्नोलॉजी के बारे में समझने और इसे लाभ की जानकारी दी गई. सुनीत राय ने अभियान से जुड़े सभी युवाओं का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने सभी से अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने ले लिए निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की. गंगा किनारों और गंगा नदी की सफाई, उसकी निर्मलता के लिए सभी से सजग रहने और लगातार प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया.(253 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

उन्होंने युवाओं ओर सीआरपीएफ की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.।

उन्होंने युवाओं ओर सीआरपीएफ की ओर से इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा और सीआरपीएफ जवान शामिल हुए. उन्होंने गंगा किनारे जहाँ तहां फैले विविध अपशिष्ट को साफ किया. साथ ही वृक्षारोपण कर हरित मोकामा की पहल के लिए कदम बढ़ाया.

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 253 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!