नमामि गंगे के तहत मोकामा के पीपर तर में गंगा आरती।
नमामि गंगे के तहत मोकामा के पीपर तर में गंगा आरती।
बिहार।पटना।मोकामा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बड़े परियोजनाओं में से एक नमामि गंगे के तहत मोकामा के पीपर तर वार्ड न 12 में गंगा पूजन का कार्यक्रम किया गया।इस परियोजना के तहत गुरुवार की शाम को वार्ड न 12 के पीपर तर गंगा घाट पर मां गंगा आरती और गंगा पूजन का आयोजन किया गया।(251 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।


मुख्य अतिथि देवकी नंदन भारद्वाज ने दीप मंत्रोचार द्वारा गंगा पूजन किया।
मुख्य अतिथि देवकी नंदन भारद्वाज ने दीप मंत्रोचार द्वारा गंगा पूजन किया। इस शुभ अवसर पर मोकामा नगर परिषद के सभापति कृष्णबल्लभ सिंह, वार्ड कमिश्नर कृष्ण मुरारी, सरदार दलजीत सिंह, नगर परिषद के बड़ा बाबू संजीव कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार,भाजपा नेता राहुल कुमार ,चुलबुल,अमरजीत कुमार सहित कई स्थानीय ग्रामीण भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।(251 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सभापति ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों की सफाई के लिए कार्यक्रम किया गया है।
इस अवसर पर सभापति ने कहा कि नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नदियों की सफाई के लिए कार्यक्रम किया गया है। इसका मूल उद्देश्य नदी नालों की स्वच्छता एवं जल की शुद्धता है।मोकामा नगर परिषद के कर्मचारी लगातार स्वच्छ गंगा मिशन में अपना योगदान दे रहे हैं। वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ बनी रहे इसके लिए नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी जी जान से जुटे हुए हैं।(251 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।