मोकामा पुलिस की बड़ी सफलता ,झारखण्ड और अरुणाचल निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद ।

मोकामा पुलिस की बड़ी सफलता।

बिहार। पटना। मोकामा।मोकामा पुलिस और CRPF मोकामा घाट की संयुक्त छापेमारी के बाद शराब की एक बड़ी खेप बरामद हुई है । उजले रंग की एक पिकअप वैन जिसका नंबर BR 10G&9429 है । इस पिकअप वैन से शराब की बड़ी खेप कर लोड कर लाई जा रही थी।कुल 73 कार्टून शराब इस पिकअप वैन से बरामद की गई है । 1755 बोतल विदेशी शराब की बोतल जिसमे लगभग 660 लीटर शराब होने की सम्भावना है जब्त की गई है। (250 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

250 Mokama Online News
विज्ञापन

झारखण्ड और अरुणाचल निर्मित शराब की बड़ी खेप बरामद ।

पिकअप वैन के मालिक और चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।

देश और दुनिया में नए साल के उपलक्ष्य में शराब की मांग बढ़ जाती है।

बरामद शराब अरुणाचल प्रदेश और झारखंड निर्मित है ।नए साल के उपलक्ष्य में शराब तस्कर तरह तरह की जुगाड लगा कर शराब तस्करी में लगे हुए है।नए साल के जश्न में शराबियों के लिए शराब की बढ़ती मांग कोई नई नहीं है।देश और दुनिया में नए साल के उपलक्ष्य में शराब की मांग बढ़ जाती है।(250 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मुख्यमंत्री शराबबंदी के कानून को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं।

ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबंदी के कानून को सफल बनाने हेतु अधिकारियों को लगातार निर्देश दे रहे हैं।पिछले महीने से शराब तस्करों पर लगातार दबिश का नतीजा है कि सूबे में हजारों शराब तस्कर जेल जा चुके हैं।(250 Mokama Online News)

मुख्यमंत्री ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध को लेकर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिपाही से लेकर एसपी तक को पुरस्कृत किया ताकि शराबबंदी को सफल बनाने वालों पुलिसकर्मियों का मनोबल बना रहे। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्पाद विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। 

शराबबंदी कानून का महिलाओं का जबरदस्त साथ मिला है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून का महिलाओं का जबरदस्त साथ मिला है।कई महिलाएं अपने पति और बेटे को शराब पीने पर खुद ही पुलिस को सूचित कर रही है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 250 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!