संस्कृत पाठशाला में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन जयंती।
संस्कृत पाठशाला में मनाई गई श्रीनिवास रामानुजन जयंती।
बिहार।पटना।मोकामा।आज 22 दिसंबर 2021 को संस्कृत पाठशाला पर धूम धाम से राष्ट्रीय गणित दिवस मनायी गयी।बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया था।इस अवसर पर गणित शिक्षक संजय ठाकुर ने बताया कि श्रीनिवास रामानुजन का जीवन हर किसी को प्रेरित करने वाला रहा है। जब हम कोई अच्छा काम करते हैं तो समाज हमारे साथ हो जाता है।हमारी एक पहचान बन जाती है। हम सभी अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे पाने का भरपूर प्रयत्न करें। सफलता अवश्य मिलेगी।(249 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

हर साल 22 दिसंबर को संस्कृत पाठशाला में रामानुजन जयंती मनाई जाती है।
आज के कार्यक्रम का आयोजन में विकाश, धर्मवीर, बिट्टू,सीताराम उर्फ गौरव एवं उज्ज्वल के संयुक्त प्रयास से किया गया। हर साल 22 दिसंबर को संस्कृत पाठशाला में रामानुजन जयंती मनाई जाती है।पिछले कई सालों से कोविड के कारण यह समारोह छोटे स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। (249 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
उनका पूरा नाम श्रीनिवास अयंगर रामानुजन था।
ज्ञात हो कि भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्म 22 दिसंबर 1887 को मद्रास में हुआ था। रामानुजन आधुनिक काल के महान गणितज्ञों में से एक थे। उनका पूरा नाम श्रीनिवास अयंगर रामानुजन था। उन्होंने अपने जीवनकाल में गणित के विश्लेषण एवं संख्या सिद्धांत के क्षेत्रों में गहन योगदान दिया।बचपन से ही उन्हें गणित से प्रेम था। कम उम्र में ही इसविषय में ऐतिहासिक कार्य करने शुरू कर दिए थे।जब वह 12 साल की उम्र में ही उन्होंने त्रिकोणमिति में महारत हासिल कर ली थी।(राष्ट्रीय गणित दिवस)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।