गंगा सफाई को लेकर मोकामा गौरव की टीम गठित।

गंगा सफाई को लेकर मोकामा गौरव की टीम गठित।

आज दिनांक 22/12/2021 को नमामि गंगे परियोजना के तहत मां गंगा स्वच्छ एवं संरक्षण हेतु तट पर नदी उत्सव् मनाने का कार्यक्रम नमामि गंगे परियोजना पदाधिकारी और मोकामा घाट CRPF के संयुक्त प्रयास से किया गया।समारोह का शुभारम्भ मोकामा घाट CRPF के DIG श्री सुनित् कुमार राय जी के द्वारा तुलसी का पौधा लगाकर किया गया।(248 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

248 Mokama Online News
विज्ञापन

मिथिला से आए लोक कलाकारों ने अपने नृत्य कला के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।

इस मौके पर मिथिला से आए लोक कलाकारों ने अपने नृत्य कला के प्रदर्शन से सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुनीत राय ने पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने का आग्रह किया। गंगा सफाई के जागरूकता के लिए मोकामा गौरव नाम से एक टीम गठित की गई हैं इस टीम में मोकामा और आस पास के कई स्थानीय युवकों को जोड़ा गया है। रितेश जी ,गोलू जी ,नितेश जी, अमित जी, चक्रपाणि जी, शुभम जी, शंकर जी , राम गोपाल जी  सहित अन्य लोग भी इस टीम का हिस्सा बने हैं।(248 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

आज के समारोह में इन लोगों ने गंगा नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने की भी शपथ ली।

मोकामा गौरव के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान, गंगा आरती, पौधरोपण समेत अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।आज के समारोह में इन लोगों ने गंगा नदी को स्वच्छ व निर्मल बनाने की भी शपथ ली।मोकामा गौरव टीम के सदस्यों को सप्ताह में एक दिन इकट्ठा होना है एवं वृक्षारोपण करना है। सीआरपीएफ परिवार की तरफ से पौधा एवं ट्री गार्ड के साथ-साथ और भी सामग्री दी जाएगी।(248 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 248 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!