मोकामा के शुशांत शेखर बने बिहार सॉफ्टबॉल टीम के कप्तान ।

मोकामा के शुशांत शेखर बने बिहार सॉफ्टबॉल टीम के कप्तान ।

बिहार।पटना।मोकामा।आंध्रप्रदेश में 24 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सीनियर(पुरूष) प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम का चयन हो चुका है। हाथीदह ,मोकामा के रहने वाले शुशांत शेखर (पिता सुबोध प्रसाद सिंह) का चयन टीम के कप्तान के रूप में हुआ है।(247 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

247 Mokama Online News
विज्ञापन

शुशांत भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन के भतीजे हैं।

ज्ञात हो कि शुशांत भाजपा नेता दिलीप कुमार टुनटुन के भतीजे हैं। शुशांत के चयन पर हाथीदह के ग्राम वासी खुश दिखे।लोगों ने मिठाई खिला कर एक दूसरे को बधाई दी।बिहार सॉफ्टबॉल टीम के कप्तान शुशांत शेखर,उपकप्तान मोनू कुमार, नूर मोहम्मद अंसारी,पृथ्वीराज,विष्णु रंजन,अंकित सिंह,राजा,मनीष,दीपक,शरीक हाफिज, अमीष,आर्यन आकाश,मृत्युंजय,शशि,कुणाल,अमिताभ आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गए।(247 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

हाथीदह के ग्रामीणों ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।


बिहार सॉफ्टबॉल टीम के संरक्षक अजय नारायण शर्मा,उपाध्यक्ष प्रणव पांडेय,कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू, पूर्व सचिव मधु शर्मा,संयुक्त सचिव रूपक ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।(247 Mokama Online News)

अधिकारी भी टीम के जीत कर लौटने के प्रति आश्वस्त हैं।


बिहार सॉफ्टबॉल टीम के मुख्य कोच रवि राय, सहायक कोच विपिन और मैनेजर राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी टीम के जीत कर लौटने के प्रति आश्वस्त हैं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 247 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!