अभयानंद सुपर 30 का टेस्ट आयोजित,अब रिजल्ट का इंतजार।
अभयानंद सुपर 30 का टेस्ट आयोजित,अब रिजल्ट का इंतजार।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में मां भगवती कोचिंग सेंटर के कैंपस में अभयानंद सुपर 30 की परीक्षा आयोजित की गई।मोकामा के इस परीक्षा स्थल पर लगभग 150 विद्यार्थियों ने टेस्ट दिया।मां भगवती कोचिंग सेंटर के संस्थापक चंदन जी ने बताया कि शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न हुई।(245 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

संचालित सुपर 30 में गरीब और होनहार बच्चों का योग्यता के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है।
ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद जी द्वारा संचालित सुपर 30 में गरीब और होनहार बच्चों का योग्यता के आधार पर सिलेक्शन किया जाता है।जो बच्चे होनहार हैं और अपनी गरीबी या अन्य कारणों से किसी कोचिंग से नहीं पढ़ पाते उन्हे ये संस्था मेडिकल और इंजीनियरिंग की की मुफ्त कोचिंग देती है।खासबात यह कि इस संस्था में चयन होने पर गरीब बच्चों सेकिसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है।रहना खाना तक फ्री उपलब्ध होता है।(245 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सुपर 30 का टेस्ट सूर्यगढ़ा के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित की किया गया ।
रविवार को अभयानंद सुपर 30 का टेस्ट सूर्यगढ़ा के प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में आयोजित की किया गया ।इस प्रवेश परीक्षा में कुल 180 बच्चों ने परीक्षा दी।प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार सिंह,परीक्षा नियंत्रक प्रेम रंजन कुमार,शिक्षक अजय कुमार,विक्रांत कुमार,अजीत कुमार,राजेश कुमार के देख रेख में परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित की गई।(245 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।