शमशान बना सड़क,सरमेरा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बिजली के खंभे से बना ब्रेकर मुख्य वजह।
सरमेरा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बिजली के खंभे से बना ब्रेकर मुख्य वजह।
बिहार।पटना।मोकामा।सरमेरा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर दुर्घटना की संख्या में दिनों दिन काफी इजाफा होता जा रहा है।बिजली के खंभे से दर्जन भर से जायदा ब्रेकर बनाए गए हैं बरबीघा और मोकामा के बीच।इन बिजली के खम्भों से बने स्पीड ब्रेकर की वजह से सैकड़ों दुर्घटना हो चुकी है। कई लोग इस दुर्घटना में काल के गाल समा चुके हैं।सड़क पर बिजली के खंभे से ब्रेकर बनाने की वजह से इस सड़क पर बाइक सवार का चलना मुश्किल हो गया है।(242 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सरमेरा-मोकामा राष्ट्रीय राजमार्ग 82 पर बिजली के खंभे से बना ब्रेकर मुख्य वजह।
घोसवरी में हाल के दिनों में बिजली के खंभे से बने ब्रेकर की वजह से कई हादसे हुए है। इस ब्रेकर की वजह से मारने वालों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी होती जा रही है।कुछ दिन पहले भी शादी का सगुण लेकर जा रहे कुछ लोग हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां बैठे।सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या में इसलिए भी वृद्धि हो रही है क्योंकि मोकामा और आसपास अच्छे अस्पताल की सख्त कमी है।लोग हादसे के बाद घायलों को पटना या बेगूसराय लेकर जाते हैं। दूरी ज्यादा होने की वजह से लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।(242 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मोकामा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक ट्रामा सेंटर बनवाया गया था।
मोकामा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक ट्रामा सेंटर बनवाया गया था। पिछले 2 साल से इसका भवन बनकर तैयार है।कई बार स्थानीय लोगों ने कोशिश भी की, मगर आजतक इस ट्रामा सेंटर का ताला नहीं खुला है।अगर यह ट्रामा सेंटर कार्य करता रहता तो निश्चित ही हादसे में मरने वालों को संख्या में कमी आती।(242 Mokama Online News)
सड़क पर लगे दर्जन भर से जायदा बिजली के खंभे से बना ब्रेकर दुर्घटना की मुख्य वजह है।
सड़क पर लगे दर्जन भर से जायदा बिजली के खंभे से बना ब्रेकर दुर्घटना की मुख्य वजह है।इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन इसे हटाने के लिए कोई पहल नहीं करती है । सड़क बनाने वाली कंपनी के द्वारा तय मापदंडों के हिसाब से स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे मगर स्थानीय लोगों ने बिजली के खंभे से जगह जगह ब्रेकर बना कर सड़क को शमशान में तब्दील कर दिया है।आखिर कितनी दुर्घटना और मौत के बाद प्रशासन इसे हटाएगी । स्थानीय लोगों द्वारा बिजली के खंभे से ब्रेकर बनाने का चलन दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। कुछ साल पहले 1, 2 ब्रेकर ही नजर आते थे अब दर्जन भर से जायदा ब्रेकर बना दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।