बहुरेंगे टाल किसानों के दिन,पीएमओ ने सर्वे ऑफ इंडिया को दिया निर्देश।

बहुरेंगे टाल किसानों के दिन,पीएमओ ने सर्वे ऑफ इंडिया को दिया निर्देश।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा बड़हिया टाल किसानों की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।दशकों से टाल को दो फसला बनाने की मांग उठा रहे इन किसानों का दर्द पिछले कई सालों से बढ़ने लगा जब टाल में एक फसल की बुआई भी बंद हो गई।लाखों लोगों की जीवन रेखा बनी मोकामा टाल के खेत में जब पानी नवंबर दिसंबर तक नहीं निकलने लगा तो लोग खून के आंसू रोने पर मजबूर हो गए।दलहनी फसलों को लेकर मोकामा टाल पूरे देश में जाना जाता है।पिछले 3 साल से मोकामा टाल के आधा से जायदा खेतों में बुआई ही नहीं हो पाई ।(239 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

239 Mokama Online News
विज्ञापन

किसानों की दुर्दशा पर सूबे का नेतृत्व कुछ भी कर पाने में अक्षम साबित हुआ है।

किसानों की दुर्दशा पर सूबे का नेतृत्व कुछ भी कर पाने में अक्षम साबित हुआ है।कुछ ठग किसान नेता जरूर अपनी राजनीति चमकाने में सफल हुए हैं।उन्हे टाल के किसानों का दर्द नहीं दिखता, बिना बुआई हुए खेत नहीं दिखते।ठग किसान नेताओं को सच्चे किसानों के माथे की वो शिकन नहीं दिखती। उम्र से पहले बूढ़े होते किसान नहीं दिखते, बेटियों के हाथ पीले करने को महाजनों से मोटी सूद पर लिया रकम नहीं दिखता, उन्हे नहीं दिखता की फसलों की जगह किसान खेतों को बेचने लगे हैं। किसानों के बच्चे किताब को तरसते नहीं दिखते।उन्हे किसान की कोई पीड़ा नहीं दिखती।(239 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

शायद टाल किसानों की पीड़ा जल्द समाप्त हो ।

शायद टाल किसानों की पीड़ा जल्द समाप्त हो ।पीएमओ ने सर्वे ऑफ इंडिया की तरफ से इस प्रोजेक्ट का सर्वे और आवश्यकता पड़ने पर सैटेलाइट इमेजिन का भी सहारा लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें पहले के नदी नालों को चिन्हित और ओरिजिनल एलाइनमेंट का अध्ययन कर सर्वे ऑफ इंडिया गाद की सफाई का एक्शन प्लान केंद्र सरकार को देगा। बिहार के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में इस टाल परियोजना पर बहुत गंभीर चर्चा हुई थी।बात आगे भी बढ़ी कुछ फाइल पर काम होने भी लगा था। लेकिन 2004 में यूपीए की सरकार बनने के बाद यह पूरी परियोजना ठंडे बस्ते में चली गई।साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने सत्ता संभाली तो कुछ उम्मीद जरूर बंधी पर सात सालों तक उस परियोजना पर किसी का ध्यान नहीं गया।(239 Mokama Online News)

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या पर संज्ञान लिया है।

बिहार भाजपा के राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने टाल परियोजना के इस संबंध में अहम जानकारी मीडिया से साझा की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के विकास संबंधी अलग-अलग मुद्दों को लेकर मुलाकात किया था। इसमें मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या को दूर करने मुद्दा प्रमुख था। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सांसद विवेक ठाकुर के आग्रह पर मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र की समस्या पर संज्ञान लिया है।

इस परियोजना के क्रियान्वित होने से कई लाख लोगों को फूड प्रोसेसिंग जैसे रोजगार मिल जायेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के इस परियोजना के सफल होते ही दाल का कटोरा कहे जाने वाले मोकामा बड़हिया के किसानों के दिन बहुरेंगे हो जाने की संभावना है।राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा मोकामा-बड़हिया टाल क्षेत्र के समस्या के निराकरण के बाद पटना से जमुई तक 6 जिलों के लाखों किसानों को फायदा मिलेगा।मोकामा बड़हिया टाल में करीब दस लाख लोग प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं।इस परियोजना के क्रियान्वित होने से कई लाख लोगों को फूड प्रोसेसिंग जैसे रोजगार मिल जायेंगे।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 239 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!