मोकामा के रितेश बने भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के पटना नगर अध्यक्ष।
मोकामा के रितेश बने भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के पटना नगर अध्यक्ष।
पटना। भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट की राज्य कार्यकारिणी की बैठक संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजीत कुमार की अध्यक्षता में पटना के भूमि विकास बैंक के हॉल में सम्पन्न हुई । बैठक में फ्रंट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और घोषणाएं की। इसमें मोकामा के रितेश को भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट के पटना नगर अध्यक्ष बनाया गया है।(238 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

बैठक में फ्रंट ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए और घोषणाएं की।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा, उपाध्यक्ष अरूण सिंह, महासचिव धर्मवीर शुक्ला, पीएन सिंह आजाद, प्रीति प्रिया, प्रबोध सिंह, कौशल शर्मा समेत कई वरिष्ठ नेता और जिला अध्यक्ष उपस्थित थे ।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
फरवरी माह में सभी जिलों में जिला सम्मेलन करना है और मार्च में पटना में बापु सभागार में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा ।
फ्रंट के सभी जिले में जिला कमिटी और प्रखंड अध्यक्षों का मनोनयन अगामी 31 दिसम्बर तक कर लेना है ।संगठन का सदस्यता अभियान का लक्ष्य तत्काल एक लाख का रखा गया है ।फरवरी माह में सभी जिलों में जिला सम्मेलन करना है और मार्च में पटना में बापु सभागार में राज्य स्तरीय सम्मेलन होगा ।(238 Mokama Online News)
आपसी विवादों का निपटारा सम्बन्धित कार्यक्रम प्राथमिकता के तौर पर चलाए जाएंगे ।
भूमिहार ब्राह्मण सामाजिक फ्रंट सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर जन जागरण करेगा साथ ही गरीब बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं का सशक्तिकरण,स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता,आपसी विवादों का निपटारा सम्बन्धित कार्यक्रम प्राथमिकता के तौर पर चलाए जाएंगे ।
अपने पुराने गौरव की पुनर्स्थापना हमारा लक्ष्य है ।
राजनीतिक रूप से हमारी नीति न काहू से दोस्ती ना काहू से वैर पर आधारित होगी ।कोई राजनीतिक पार्टी या सामाजिक समूह हमारे लिए अछूत नहीं है ।जो हमारा सम्मान करेगा उसको हमारा समर्थन मिलेगा ।किसी का भय दिखाकर हमारा भयादोहन करने का षड्यंत्र अब नहीं चलेगा ।अपने पुराने गौरव की पुनर्स्थापना हमारा लक्ष्य है ।समाजिक सरोकारों को और व्यापक करना है जो हमारी खासियत थी(238 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।