मां जगदम्बा UTL सोलर शो रूम का हुआ शुभारंभ।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा में मां जगदम्बा UTL सोलर शो रूम का हुआ शुभारंभ।लोजपा के युवा नेता कन्हैया सिंह ने फीता काटकर किया सोलर शो रूम का शुभ उद्घाटन।मोकामा के पहले सोलर शो रूम के शुभारंभ के अवसर पर युवा नेता कन्हैया सिंह ने कहा कि क्षेत्र में पहली बार किसी उद्यमी ने सोलर सिस्टम का शो रूम खोला है। मोकामा को इसकी जरूरत है।इसके लिए शो रूम के ऑनर अभिषेक जी को हार्दिक शुभकामनाएं।(237 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

देश में ऊर्जा के परंपरागत स्रोत के भंडार में कमी आ रही है।
जिस तरह देश में ऊर्जा के परंपरागत स्रोत के भंडार में कमी आ रही है।बिजली ,पेट्रो प्रोडक्ट के कीमतों में लगातार बढ़ोतरी से आम आदमी परेशान है। यैसे में वैकल्पिक ऊर्जा वर्तमान की आवश्यकता बनती जा रही है।सौर ऊर्जा यानि सोलर इनर्जी का महत्व दिनों दिन तेजी से बढ़ता जा रहा है।सौर ऊर्जा से चलने वाले उत्पादों से लोगों की बिजली बिल मैं भारी कमी आयेगी। ये बातें लोजपा के युवा नेता कन्हैया सिंह ने आज UTL सोलर शोरूम के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं।(237 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
आम आदमी के घरों की बिजली बिल करने में अहम भूमिका निभा सकती है।
UTL कंपनी सोलर इनर्जी से संबन्धित बैटरी, इनवर्टर, पैनल, सब्मर्सिबल वाटर पंप, गीजर, एलईडी बल्ब, पंखा-बल्ब-मोबाइल चार्जर युक्त पावर हाउस, स्ट्रीट लाइट जैसे अनेकानेक ऐसे उत्पाद बनाती है जो आम आदमी के घरों की बिजली बिल करने में अहम भूमिका निभा सकती है।(237 Mokama Online News)
चंदन जी सोलर को आज की आवश्यक आवश्यकता बताते हुए कहा कि आने वाला समय सोलर सिस्टम का ही है।
शुभारंभ के मौके पर पहुंचे चंदन जी सोलर को आज की आवश्यक आवश्यकता बताते हुए कहा कि आने वाला समय सोलर सिस्टम का ही है। शोरूम में प्रदर्शित कंपनी के उत्पादों का अतिथियों सहित लोगों ने अवलोकन किया और उससे जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं। इस मौके पर धीरज जी,प्रणव शेखर शाही, रिकू,कन्हैया जी,स्वराज कुमार,राकेश जी, चंद्रभूषण कुमार,रामाशीष कुमार,दीपक कुमार ,रोहित कुमार,हर्ष कुमार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।