आज लगेगा निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के श्याम मार्केट स्तिथ उमरूब डेंटल क्लिनिक में आज निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डॉ वरुण शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर वह एकदिवसीय निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन कर रहे हैं।(236 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के इस निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में दांतों की जांच की जायेगी।
आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक के इस निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर में दांतों की जांच की जायेगी और उन्हें ब्रश करने का सही तरीका बताया जाएगा। स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में चिकित्सकों द्वारा दांतों की सुरक्षा तथा देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी भी जाएगी।(236 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दांत शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है ।
डॉ वरुण शर्मा ने बताया कि दांत शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता भी बढ़ाता है । दांतों की समस्या बहुत आम समस्या है,लोग लापरवाही से इसे बढ़ने देते हैं। लापरवाही के कारण कभी कभी दांतों को बहुत नुकसान पहुंचता है।कभी कभी इस वजह से दांतों को निकलना आवश्यक हो जाता है ।उन्होंने बताया कि दांतों की सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए।दांत से संबंधित अधिकतर बीमारी गुटखा, पान, तंबाकू व नशीला पदार्थ खाने से होती है। इन्हें खाने से दांत की उपरी परत घिस जाती है। इससे मसूढ़े कमजोर हो जाते हैं।(236 Mokama Online News)
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।