बिहार ग्रेपलिंग स्टेट चैंपियनशिप 2021 में मोकामा के पांच बच्चों ने जीता गोल्ड।
बिहार ग्रेपलिंग स्टेट चैंपियनशिप 2021 में मोकामा के पांच बच्चों ने जीता गोल्ड।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के 5 बच्चों ने 7वीं बिहार ग्रेपलिंग स्टेट चैंपियनशिप 2021में गोल्ड जीतकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। बिहार ग्रेपलिंग स्टेट चैंपियनशिप 2021 का आयोजन 11 से 12 दिसंबर को मुंगेर के इनडोर स्टेडियम में किया गया था। इस चैंपियनशिप में नाज़ारेथ अकादमी मोकामा के 5 बच्चों ने परचम लहराया।(235 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

इस चैंपियनशिप में नाज़ारेथ अकादमी मोकामा के 5 बच्चों ने परचम लहराया।
चैंपियनशिप में नाज़ारेथ अकादमी मोकामा के विराट वीर(11-12 साल आयु वर्ग में+50k.g), मीर असफर हुसैन(14,15 आयु वर्ग में -66k.g), पुष्कर आनंद(14,15 वर्ष 100k.g) ने गोल्ड मैडल जीता है।जबकि अंकित कुमार (15,15 वर्ष-73k.g)और प्रणव कुमार7, 9वर्ष+38k.g) ने सिल्वर मैडल जीता है।(235 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मेडल जीतने वाले प्रतिभागी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के शिर्डी में आयोजित 24 से 26 दिसंबर को भाग लेने के लिए बिहार ग्रेपलिंग संघ द्वारा किया गया है।
मोकामा सहित पटना जिले का नाम रौशन करने वाले इस प्रतियोगिता में सभी गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागी का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता महाराष्ट्र के शिर्डी में आयोजित 24 से 26 दिसंबर को भाग लेने के लिए बिहार ग्रेपलिंग संघ द्वारा किया गया है।(235 Mokama Online News)
प्रदर्शन करने का श्रेय ग्रैफिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री सह बिहार के महासचिव विद्यालय के पी .टी टीचर श्री सुबोध कुमार यादव को जाता है।
बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन करने का श्रेय ग्रैफिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के ज्वाइंट सेक्रेट्री सह बिहार के महासचिव विद्यालय के पी .टी टीचर श्री सुबोध कुमार यादव को जाता है। जिनके अथक परिश्रम को बच्चों ने इस मुकाम तक पहुंचाया ।बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन पर पूरा विद्यालय परिवार खुश है।विद्यालय परिवार की ओर से श्री सुबोध कुमार यादव को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर वाइस प्रिंसिपल सिस्टर अनीता ने सम्मानित किया।(235 Mokama Online News)
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शुभकामना प्रेषित की।
सिस्टर अनिला -प्रधानाध्यापिक,सिस्टर अनिता,सर मुकेश,नीलकमल, शंभू, जॉली मिस,रिंकी मिस, इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपनी शुभकामना प्रेषित की।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।