दोहरे हत्याकांड में अनंत सिंह बरी।

दोहरे हत्याकांड में अनंत सिंह बरी।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधायक माननीय अनंत सिंह को आज बड़ी राहत मिली है। दोहरे हत्याकांड के एक मामले में मोकामा विधायक अनंत सिंह को न्यायालय ने बरी कर दिया है।विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने मोकामा विधायक अनंत सिंह सहित दो अन्य आरोपियों को बरी घोषित कर दिया है ।अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में पूरी तरह से असफल रहा है।(234 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

234 Mokama Online News
विज्ञापन

अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में पूरी तरह से असफल रहा है।

न्यायाधीश ने 2015 के एक दोहरे हत्याकांड में मोकामा विधायक अनंत सिंह सहित अन्य दो को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है।

30 अक्टूबर 2015 को जवाहर सिंह और प्रेम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।

ज्ञात हो कि भदौर थाना के बकवा गांव में 30 अक्टूबर 2015 को जवाहर सिंह और प्रेम कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी ।इस हत्याकांड में अनंत सिंह सहित दो लोगों पर आरोप लगा था। मोकामा विधायक अनंत सिंह के साथ बरी किए गए अन्य लोग बकवा गांव के निवासी हरि सिंह एवं छोटन सिंह है।(234 Mokama Online News)

विज्ञापन
विज्ञापन

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

भदौर थाना कांड संख्या 60 /2015 जिसमें से कोर्ट में यह फैसला सुनाया है।

30 अक्टूबर 2015 को भदौर थाना क्षेत्र के बकवा गांव में जवाहर सिंह और प्रेम कुमार को गोली मार दी गई थी जिसमें से जवाहर सिंह को की मौत घटनास्थल पर हो गई जबकि प्रेम सिंह ने पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। भदौर थाना कांड संख्या 60 /2015 जिसमें से कोर्ट में यह फैसला सुनाया है।(234 Mokama Online News)

वर्ष 2020 का चुनाव उन्होंने राजद के सिंबल पर ही जीता था।

पिछले साल भी अनंत सिंह को हत्या और अपहरण के एक मामले में कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोकामा से विधायक अनंत सिंह पहले जदयू के मेंबर थे और आजकल राजद के नेता है। वर्ष 2020 का चुनाव उन्होंने राजद के सिंबल पर ही जीता था

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 234 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!