संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर का शास्त्रोक्त विधि विधान से हुआ उद्घाटन
संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर का शास्त्रोक्त विधि विधान से हुआ उद्घाटन।
बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा के थाना चौक पर आज संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ हुआ।मोकामा के स्थानीय निवासियों को अब संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक में बेहतर इलाज मिलेगा।आज रविवार को थाना चौक पर अवस्थित नवनिर्मित होमियों पैथिक स्वास्थ्य केंद्र संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक का शुभारंभ डॉ गोपाल पाठक ने फीता काटकर किया।(228 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक एका उद्घाटन डॉ.आर पी. सिंह ने किया।
आई. एच. ओ.भारत, इंडियन होम्योपैथिक ऑर्गनाइजेशन भारत, के सेक्रेटरी जनरल डॉ.आर पी. सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में इस मौके पर उपस्थित हो इस क्लिनिक का उद्घाटन किया, तो वहीं गुरु और शिष्य के पौराणिक परंपरा को दोहराते हुए डॉ. विक्की कुमार को मानवीय सेवा की परंपरा को धर्म पूर्वक निर्वहन करने का अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर वरीय चिकित्सक डॉ. रामानंद शर्मा, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ वैशाली जिला के सह संयोजक डॉ. यू. एस. गौतम एवं अखिलेश कुमार, भार्गवा लेब्रोटरी (दिल्ली ) विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे। इस संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लीनिक एंड रिसर्च सेंटर के उद्घाटन समारोह में शहर के अन्य कई चिकित्सकों के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।(228 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

डॉ जगन्नाथ शरण ने संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक के मुख्य डॉक्टर विक्की कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया।
शहर के जाने माने डेंटिस्ट डॉ जगन्नाथ शरण ने संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक के मुख्य डॉक्टर विक्की कुमार सिंह को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दिया।(228 Mokama Online News)

मोकामा वासियों को क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
संजीव मेमोरियल होम्योपैथिक क्लिनिक के शुभारंभ के मौके पर पटना के बहुचर्चित डॉक्टर आर पी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने डॉक्टर विक्की कुमार सिंह को बधाई दी।उन्होंने कहा की मोकामा वासियों को क्षेत्र में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।