नवनिर्वाचित मुखिया का मर्डर, मुखिया और दरोगा की गोली मारकर हत्या।

नवनिर्वाचित मुखिया का मर्डर, मुखिया और दरोगा की गोली मारकर हत्या।

बिहार।पटना।मोकामा।मोकामा विधानसभा अंतर्गत पूर्वी पंडारक पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रियरंजन कुमार सहित 2 लोगों ही हत्या से प्रशासन  सकते में है।नवनिर्वाचित मुखिया गोरेलाल, पंडारक थाना के दरोगा राजेश कुमार की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।(225 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

225 Mokama Online News

दोनों जब शादी के एक समारोह से लौट रहे थे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।

दोनों जब शादी के एक समारोह से लौट रहे थे तो पहले से घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी।एक अन्य व्यक्ति घायल हैं जिनका नाम लाल बहादुर बताया जा रहा है। तीनों एक शादी समारोह से लौट रहे थे।बाइक सवार अपराधियों ने तीनों को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिसने मुखिया प्रियरंजन उर्फ गोरेलाल , दरोगा राजेश कुमार की मौत हो चुकी है। तीसरे व्यक्ति लाल बहादुर घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है।(225 Mokama Online News)

विज्ञापन

प्रशासन नवनिर्वाचित मुखिया और दरोगा की हत्या से बहुत दबाव में है।

प्रशासन नवनिर्वाचित मुखिया और दरोगा की हत्या से बहुत दबाव में है। हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही है।अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बहुत दबाव है।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

मुखिया प्रियरंजन कुमार और दरोगा राजेश कुमार की मौत पटना के अस्पताल में हो गया जबकि तीसरे लाल बहादुर अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

बाढ़ के बाजितपुर रोड में शनिवार की देर रात पंडारक पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रियरंजन कुमार, पंडारक थाना के दरोगा राजेश कुमार और लाल बहादुर को एक बाइक पर आए अपराधियों ने गोलियों से भून दिया। मुखिया प्रियरंजन कुमार और दरोगा राजेश कुमार की मौत पटना के अस्पताल में हो गया जबकि तीसरे लाल बहादुर अभी अस्पताल में भर्ती हैं।

चुनावी रंजिश में हत्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

बाढ़,पंडारक,NTPC थाना की पुलिस ने देर रात मौके वारदात पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।अभी तक अपराधियों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है। चुनावी रंजिश में हत्या होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 225 Mokama Online News
विज्ञापन

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!