मोकामा के शिवनार पंचायत में हुआ रोमांचक मुकाबला, चार वोटों से जीती रंजना कुमारी
मोकामा के शिवनार पंचायत में हुआ रोमांचक मुकाबला, चार वोटों से जीती रंजना कुमारी।
मोकामा। शिवनार पंचायत में मुखिया पद पर रंजना कुमारी फिर से निर्वाचित घोषित हुई हैं। रोमांचक मुकाबले में उन्होंने निकटम प्रतिद्वंद्वी रूबी देवी को मात्र 4 वोटों के अंतर से हराया।(224 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
रंजना कुमारी को 2203 और रूबी देवी को 2199 वोट आने की बात हुई।
शुक्रवार सुबह शुरू हुई मतगणना के बाद रंजना कुमारी को 2203 और रूबी देवी को 2199 वोट आने की बात हुई। रंजना कुमारी के 4 वोट से विजयी होने की बात आई। हालांकि बाद में रूबी देवी की ओर से पुनर्गणना की मांग की गई।(224 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
दूसरी बार हुई पुनर्मतगणना के बाद एक फिर रंजना कुमारी 4 वोटों से जीत हासिल करने में सफल रही।
दोनों पक्षों की ओर से सुनी गई आपत्तियों के बाद अधिकारियों ने दोबारा मतगणना कराने की घोषणा की। दूसरी बार हुई पुनर्मतगणना के बाद एक फिर रंजना कुमारी 4 वोटों से जीत हासिल करने में सफल रही।(224 Mokama Online News)
मोकामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।
रंजना कुमारी की जीत के बाद उन्हें मोकामा के प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। रंजना कुमारी की जीत के बाद शिवनार में उनके समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर जीत की खुशियां मनाई।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।