निगरानी विभाग ने बिजली कांपनी के जेई को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।
निगरानी विभाग ने बिजली कांपनी के जेई को घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।
बिहार।पटना।बेगूसराय।बेगूसराय में कल गुरुवार को निगरानी की टीम ने उस वक्त बिजली विभाग के जेई को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जब वो 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।जूनियर इंजीनियर नीरज कुमार बिजली के एक बिल के सेटल के लिए 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहा था।(223 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
नीरज कुमार वर्तमान में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पश्चिमी शाखा में कार्य कर रहा था।
बेगूसराय के पॉवर हाउस चौक के पास कल गुरुवार को निगरानी टीम पटना के द्वारा बिजली विभाग के जेई नीरज कुमार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया है। नीरज कुमार वर्तमान में विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के पश्चिमी शाखा में कार्य कर रहा था।(223 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार के ऊपर लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल आ गया था।
निगरानी टीम का नेतृत्व DSP सुरेंद्र कुमार मौआर ने बताया कि सफापुर के रहने वाले सर्वेश कुमार के ऊपर लाख रुपए से ज्यादा का बिजली बिल आ गया था।बिजली बिल से परेशान सर्वेश कुमार बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा था। जेई नीरज कुमार ने बिजली बिल सेटल करने की एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी।सर्वेश कुमार ने उसकी शिकायत निगरानी विभाग में कर दी थी।(223 Mokama Online News)
नीरज कुमार को 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
शिकायत मिलते ही निगरानी टीम ने पहले पूरी घटना की जांच की , बिजली विभाग कार्यालय के पास पहुंच कर निगरानी टीम ने नीरज कुमार को 25 हजार रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।