जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने लालू को लिया लपेट।
नई दिल्ली।बिहार।पटना।कल एक ओर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी हो रही थी वहीं दूसरी ओर जदयू के राष्टीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह लालू यादव पर संसद में हमलावर थे।जदयू अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री पर खूब तंज कसा।(222 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
चारा घोटाला भी एक ऐसा ही घोटाला था जिसमें 99.9 प्रतिशत दोषसिद्धि हुई थी।
जदयू अध्यक्ष ने कहा की जब जब स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच होती है अगर कोई दोषी पाए जाते हैं तो आरोप लगाते हैं कि जांच प्रभावित है।बिहार में भी यह हो चुका है।देश के सबसे चर्चित घोटाले में बिहार का चारा घोटाला भी एक ऐसा ही घोटाला था जिसमें 99.9 प्रतिशत दोषसिद्धि हुई थी।इसके आरोपी को जब जेल जाने की नौबत आई तो उन्होंने गेस्ट हाउस को ही जेल बना डाला था।(222 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
राजीव रंजन सिंह संसद में संशोधन बिल पर अपना वक्तव्य दे रहे थे।
उच्चतम न्यायालय ने विनीत नारायण मामले में प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो वर्ष तय कर दिया था और विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दिया था। सरकार ने उसे बढ़ाकर पांच वर्ष कर दिया।राजीव रंजन सिंह संसद में संशोधन बिल पर अपना वक्तव्य दे रहे थे। उन्होंने कहा की इस संशोधन बिल पर बहस की कोई जरूरत है ही नहीं।यदि किसी आरोपी को लगता है कि वह फंसाया गया है तो वह न्यायालय जा सकता है।बिना सबूत के किसी की गिरफ्तारी नहीं होती है।ED पहले पूरी तरह से जांच करती है फिर करवाई करती है। अगर सबूत होते हैं तो गिरफ्तारी भी होती है।(222 Mokama Online News)
जदयू अध्यक्ष ने कहा की इस विधेयक में बहस की कोई संभावना नहीं है।
जदयू अध्यक्ष ने कहा की इस विधेयक में बहस की कोई संभावना नहीं है। हम और हमारी पार्टी जदयू का इस विधेयक का पूर्ण समर्थन है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।