प्रधानमंत्री मोदी ने बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिपिन रावत सहित सभी शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

नई दिल्ली।देश के लिए अपना सर्वोच्च कुर्बान करने वाले देश के पहले CDS बिपिन रावत सहित सभी सैन्यकर्मियों का पार्थिव शरीर आज दिल्ली पहुंचा। रात्रि 9 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तीनों सेना के प्रमुख ने हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। शहीदों के शव को ताबूत में बंद देख मोदी ने नम आंखों से पहले हाथ जोड़े,सिर झुकाया और आंखें बंद कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।बेहद गमगीन माहौल में हर आंख नम थी। जनरल रावत की दोनों बेटियां ताबूत में रखे अपने पिता की पार्थिव देह को लगातार देखती रहीं।(221 Mokama Online News)

शहीदों का शव दिल्ली लाया गया।

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

221 Mokama Online News

मोदी ने शहीद के परिजनों से एक एक कर मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहीद के परिजनों से एक एक कर मुलाकात की और उन्हें ढाढस बंधाया।रक्षामंत्री श्री राजनाथ सिंह, अजीत डोभाल , तीनों सेना प्रमुख सहित कई गणमान्य लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।(221 Mokama Online News)

शहीदों के परिजनों को ढाढस देते नजर आए मोदी।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

CDS बिपिन रावत की बेटियों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

CDS बिपिन रावत की बेटियों ने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।दोनो बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ढाढस बंधाया।बिपिन रावत की बड़ी बेटी जिसका नाम कीर्तिका है वह मुंबई से दिल्ली पहुंची थी।छोटी बेटी तारिणी दिल्ली हाई कोर्ट में प्रेक्टिस करती है।(221 Mokama Online News)

बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली में शुक्रवार को होगा।

बिपिन रावत का अंतिम संस्कार दिल्ली में शुक्रवार को होगा।कल इनके आवास पर अंतिम दर्शन किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 221 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!