पूरे नाक पर सिंदूर सजा रेचल का दिखा संस्कारी स्वभाव
पूरे नाक पर सिंदूर सजा रेचल का दिखा संस्कारी स्वभाव।
बिहार।पटना।पूरे नाक पर सिंदूर सजा रेचल का दिखा संस्कारी स्वभाव,एक दिन में सगाई और शादी तेजस्वी ने जीता दिल।आज पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के छोटे सुपुत्र तेजस्वी यादव की दिल्ली में परिवार के लोगों के साथ सादगी के शादी ने बिहार वासियों का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर लोग सादगी भरे इस शादी के तस्वीरों के साथ नव दंपति को शुभकामनाएं प्रेषित कर रहें हैं ।(220 Mokama Online News)

एक दिन में सगाई और शादी तेजस्वी ने जीता दिल।
ज्ञात हो कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली में अपनी दोस्त रेचल के साथ पहले सगाई फिर शादी कर ली ।सादगी से हुई इस शादी में परिवार के लोग ही शामिल हुए। मिडिया को भी इस शादी समारोह से दूर रखा गया था लालू यादव के कुछ करीबी मित्र और रिश्तेदार भर शामिल हुए।(220 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
मीसा भारती के दिल्ली आवास पर चट मंगनी पट ब्याह कर लोगों को चौंका दिया।
तेजस्वी यादव ने अपनी बड़ी बहन मीसा भारती के दिल्ली आवास पर चट मंगनी पट ब्याह कर लोगों को चौंका दिया।सुबह में सगाई हुई और फिर सादगी से शादी संपन्न हुआ।यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी धर्मपत्नी डिंपल यादव के साथ इस शादी में शामिल हुए।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल अपनों से बड़े सभी लोगों का पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिख रहीं थी।
शादी के बाद जो तस्वीरें वायरल हुई उसमे तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल अपनों से बड़े सभी लोगों का पैर छूकर आशीर्वाद लेती दिख रहीं थी।रेचल ने तमाम मेकअप को नकारते हुए मांग से लेकर नाक तक सिंदूर लगा कर यह दर्शा दिया की वह कितनी संस्कारी है।उसने तेजस्वी यादव के भी पैर छुए और साथ बैठकर खाना खाया।(220 Mokama Online News)
तेजस्वी के परिजनों ने इस बात को पूरी तरह गुप्त रखा था।
आज हुई इस शादी की तैयारी पहले से की जा रही थी ,तेजस्वी के परिजनों ने इस बात को पूरी तरह गुप्त रखा था।तेजस्वी की शादी के लिए पारिवारिक पुरोहित सिवान निवासी भृगुनाथपति दुबे को दिल्ली बुलाया गया था।

रेचल चंडीगढ़ के व्यवसाई की बेटी है।
तेजस्वी यादव की पत्नी रेचल के बारे जो जानकारी आ रही उसके अनुसार दोनो एक दूसरे को लगभग 7 सालों से जानते थे। रेचल चंडीगढ़ के व्यवसाई की बेटी है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।