बारात की जगह निकली अर्थी

बिहार।पटना।मोकामा।बरहपुर।ईश्वर की मर्जी के आगे किसकी चलती है, आज जिस लड़के की बारात थी जानी उसी की निकली अर्थी।मामला बरहपुर बिंद टोली का है जंहा अर्जुन बिंद के 22 वर्षीय पुत्र पत्थल कुमार की शादी थी।घर में वैवाहिक समारोह धूमधाम से चल रहा था,कुछ देर में बारात घर से निकलनी थी कि पत्थल कुमार की मौत करंट लगने से हो गई।उसकी मौत की खबर से पूरे गांव में मातम फैल गया।जंहा मंगल गीत गाये जा रहे थे वँहा रुदन शुरू हो गया।इस दुखद घटना के बाद शहनाई की धून मातमी सन्नाटा एवं महिलाओं के चीत्कार के रूप में बदल गया।

-विज्ञापन-

Mokama ,मोकामा

विज्ञापन के लिए संपर्क करें : 79821 24182

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!