SVU की रेड,सरकारी बाबू ने की करोड़ों की काली कमाई,नोट गिनने की मशीन से गिनते थे नोट।

SVU की रेड,सरकारी बाबू ने की करोड़ों की काली कमाई,नोट गिनने की मशीन से गिनते थे नोट।

बिहार।पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार के द्वारा पिछले 6 महीने से काली कमाई करने वाले सरकारी अधिकारियों के ऊपर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है ।अब तक सैकड़ों भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों को जेल भेजा जा चुका है।उनकी काली कमाई जब्त की जा चुकी है। रोजाना ही काली कमाई करने वाले अधिकारियों के घर ED, SVU की टीम रेड कर रही हैं।(216 Mokama Online News)

मोतिहारी के एक्साइज सुप्रीटेंडेंट अविनाश प्रकाश के पटना स्तिथ आवास पर SVU की रेड में करोड़ों की संपति का खुलासा हुआ है।

पूर्वी चंपारण मोतिहारी के एक्साइज सुप्रीटेंडेंट अविनाश प्रकाश के पटना स्तिथ आवास पर SVU की रेड में करोड़ों की संपति का खुलासा हुआ है।उन्होंने इतनी काली कमाई की है की उसे गिनने के लिए नोट गिनने की मशीन ले रखी थी।5 साल पहले ही नोट गिनने की मशीन उन्होंने ली थी।(216 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

216 Mokama Online News

अविनाश प्रकाश के पास 2 जेसीबी है जिसे वो किराया पर देते हैं।

अविनाश प्रकाश के पास 2 जेसीबी है जिसे वो किराया पर देते हैं।एक जेसीबी पटना में जबकि दूसरी इनके खगड़िया आवास पर मिली है।

बुधवार को SVU की टीम ने अविनाश के पटना सहित अन्य ठिकानों पर रेड की थी।

बुधवार को SVU की टीम ने अविनाश के पटना सहित अन्य ठिकानों पर रेड की थी।अविनाश ने मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए अपनी काली कमाई को सफेद करने की खूब कोशिश की है।अविनाश कुमार के खिलाफ बार बार शिकायत मिल रही थी कि वो पैसा लेकर शराब माफियाओं का साथ दे रहें हैं।आरोप की जांच सही साबित हुई ।इनके साथ के वजह से शराब माफियाओं का अवैध कारोबार खूब फल फूल रहा था।मंगलवार को पटना में केस दर्ज हुआ और बुधवार को SVU की टीम ने इनके ठिकानों पर रेड कर करोड़ों की काली संपति जब्त की है।(216 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

फुलवारी इलाके का इनका घर 1 बीघे में बना हुआ है।

घर की बनावट और बेहद आलीशान होने पर रेड करने वाले अधिकारी भी सकते में आ गए। एक सरकारी अधिकारी का घर इतना आलीशान कैसे हो सकता है।फुलवारी इलाके का इनका घर 1 बीघे में बना हुआ है। 2 मंजिला इमारत घर इतना आलीशान और कीमती साजो सामान से भरा की आंखें चौंधिया जाय। मकान की तीसरी मंजिल का भी कार्य चल रहा था।कैंपस के अंदर ही एक खटाल था जिसमे 10 दुधारू मवेशी पाले जा रहे थे।कई नौकर चाकर घर की देखभाल में लगे थे।घर में बेहद खूबसूरत बगान भी जिसमे फल और फूल के कई पेड़ पौधे लगे हुए हैं।

सरकारी नौकरी करने वाले अविनाश के घर सरकारी सैलरी से कई गुना अधिक की संपति जब्त की गई है।

सरकारी नौकरी करने वाले अविनाश के घर सरकारी सैलरी से कई गुना अधिक की संपति जब्त की गई है।इनकी पत्नी और पिता के नाम पर भी है करोड़ों की संपति।मूल रूप से खगड़िया के रहने वाले अविनाश ने सरकारी नौकरी में रहते हुए करोड़ों की काली कमाई की है।दर्जन भर से ज्यादा जमीन के कागजात,15 बैंक पासबुक,2 पासपोर्ट,6 बीमा के कागजात सहित कई अन्य दस्तावेज़ मिले हैं जो इनकी काली कमाई की पोल खोलते हैं।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 216 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!