भोजपुरी स्टार खेसारी जा सकते हैं जेल,कोर्ट से निकला गैर जमानती वारंट।
भोजपुरी स्टार खेसारी जा सकते हैं जेल,कोर्ट से निकला गैर जमानती वारंट।
बिहार ।पटना।भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की मुसीबत अब बढ़ने वाली है।अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले खेसारी असल जीवन में न्यायालय की अवमानना का बैठे हैं।न्यायालय से 22 जनवरी 2021 को इनके नाम समन जारी हुआ था ,इनके द्वारा समन का कोई जवाब नहीं दिया गया तो दुबारा कोर्ट ने 25 जनवरी 2021 को एक समन भेजा इसपर पर भी खेसारी ने कोई जवाब देना उचित नहीं समझा।(215 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।
।पूरा मामला जमीन की खरीद फरोख्त का है जिसके लिए खेसारी ने चेक दिया था वो बाउंस हो गया।
शत्रुधन कुमार उर्फ खेसारीलाल के खिलाफ छपड़ा कोर्ट के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सह विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने गैर जमानती वारंट निर्गत कर दिया है।खेसारी की गिरफ्तारी भी संभव है।पूरा मामला जमीन की खरीद फरोख्त का है जिसके लिए खेसारी ने चेक दिया था वो बाउंस हो गया। खेसारी जमीन खरीदगी की रकम देने में आना कानी कर रहे हैं।(215 Mokama Online News)
मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।
मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
रसूलपुर थाना के तहत 120/19 कांड संख्या के NI एक्ट के तहत विचारण संख्या 241/21 से जुड़ा है।इस केस में खेसारी के खिलाफ गैर जमानती वारंट निर्गत हुआ है।मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में 16 अगस्त 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।उन्होंने दिए आवेदन में लिखा था की उन्होंने अपनी जमीन खेसारी की पत्नी चंदा देवी को 22 लाख 7 हजार रुपए में बेची थी।इसकी रजिस्ट्री 4 जून 2019 को एकमा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई थी।खेसारीलाल यादव ने 18 लाख रुपए का चेक दिया था, चेक बाउंस हो गया ।28 जून को चेक बाउंस होने की सूचना बैंक ने उन्हें दी।इसी को लेकर मृत्युंजय नाथ पांडे ने रसूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।(215 Mokama Online News)
खेसारीलाल की गैर जमानती वारंट पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
अब खेसारीलाल के खिलाफ छपड़ा कोर्ट के फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट सह विशेष न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सरोज ने गैर जमानती वारंट निर्गत कर दिया है।खेसारीलाल की गैर जमानती वारंट पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।
ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।
टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।