मरांची का उत्तरी पंचायत बना रणक्षेत्र, मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों को मारी गोली

मरांची का उत्तरी पंचायत बना रणक्षेत्र, मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों को मारी गोली।

बिहार ।पटना ।मोकामा । बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के दश्वें चरण में आज मोकामा और घोसवरी प्रखंड के 23 पंचायतों में चुनाव चल रहा था। मोकामा प्रखंड के मरांची गांव से हिंसा की कुछ खबर आ रही है। मोकामा प्रखंड के मरांची उतरी पंचायत में मुखिया प्रत्याशियों के बीच घंटों झड़प होने की सूचना है।मुखिया पद के प्रत्याशी रामकुमार और गौरव कुमार के समर्थकों के बीच हुई झड़प में कई लोगों के घायल होने की खबर है।बताया जा रहा है कि रामकुमार के समर्थकों ने करीब आधा दर्जन फायरिंग की।इनके समर्थक लाठी डंडे से गौरव कुमार के समर्थकों पर टूट पड़े। दोनों ओर से जमकर रोड़ेबाजी हुई।(214 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

214 Mokama Online News

गौरव कुमार के समर्थक रहे दिनकर कुमार पिता स्व. सकेती सिंह,प्रतापपुर टोला के पैर में गोली लगी है।

गौरव कुमार के समर्थक रहे दिवाकर सिंह पिता स्व. सकेती सिंह,प्रतापपुर टोला के पैर में गोली लगी है।इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों दलों के लोगों पर लाठी चार्ज किया जिसके बाद दोनो दलों के समर्थक भाग खड़े हुए ।पुलिस इलाके में लगातार फ्लैग मार्च कर रही है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे।बाढ़ एएसपी अरविंद प्रताप सिंह खुद कमान संभाल चुके हैं।(214 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

घायलों का इलाज पहले मरांची के महात्मा गांधी अस्पताल में किया गया बाद में सभी को पटना रेफर कर दिया गया है।

आज सुबह ही मतदान शुरू होने के कुछ देर बाद करीब 10 बजे मुखिया प्रत्याशी रामकुमार के समर्थकों ने मुखिया प्रत्याशी गौरव कुमार और उसके समर्थक अमित कुमार,मुकेश कुमार,थप्पू सिंह और देवकांत की जमकर पिटाई कर दी।मुखिया प्रत्याशी रामकुमार के समर्थकों ने अमित कुमार को लोहे के रड से पीटा, जिससे अमित कुमार का पैर टूट गया और वो बुरी तरह से जख्मी हो गया। थप्पू सिंह का सर फोड़ दिया गया है।घायलों का इलाज पहले मरांची के महात्मा गांधी अस्पताल में किया गया बाद में सभी को पटना रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 214 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!