रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार

रिश्वत लेते सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क रंगे हाथों गिरफ्तार।

बिहार। सासाराम। बिहार में भ्रष्ट लोक सेवकों पर लगातार गाज गिर रही है। इसी क्रम में मंगलवार को निगरानी की टीम ने सासाराम के सिविल सर्जन कार्यालय के एक क्लर्क को 10 हज़ार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि डालमियानगर के रहने वाले शाह मुस्लिम कहां से पैथोलॉजी सेंटर खोलने के नाम पर 10 हज़ार लिया जा रहा था। इसी दौरान यह गिरफ्तारी हुई है।(210 Mokama Online News)

मोकामा ऑनलाइन की वाटस ऐप ग्रुप से जुड़िये और खबरें सीधे अपने मोबाइल फ़ोन में पढ़िए ।

208 Mokama Online News

क्लर्क राज कृष्ण पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर उससे 20 हज़ार रुपये का डिमांड कर रहा है।

मोकामा ऑनलाइन के इन्स्टाग्राम पर हमसे जुड़िये ।

पीड़ित शाह आलम मुस्लिम खान ने निगरानी को आवेदन दिया था जिसमें उसने आरोप लगाया था कि सिविल सर्जन कार्यालय का क्लर्क राज कृष्ण पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर खोलने के नाम पर उससे 20 हज़ार रुपये का डिमांड कर रहा है। निगरानी की टीम ने पूरी तैयारी के साथ उसे रंगे हाथों 10 हज़ार रुपये लेते हुए सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर एक चाय की दुकान के पास से राजकृष्ण को धर दबोचा। निगरानी के धावा दल के प्रभारी अरुण पासवान के नेतृत्व में DSP जितेंद्र पांडे, विमलेंदु कुमार गुलशन आदि आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना ले गई।(210 Mokama Online News)

ये भी पढ़ें:-स्व.पं. साधू शरण शर्मा ,खूब लड़े अंग्रेजो से।

ये भी पढ़ें:-याद किये गये चाकी।

 210 Mokama Online News

टिप्पणियाँ बंद हो जाती हैं, लेकिन Trackbacks और Pingbacks खुले हैं।

error: Content is protected !!